महेश चंद्र गुप्ता ने किया कई सड़कों का शिलान्यास, मुस्लिमों ने किया स्वागत

महेश चंद्र गुप्ता ने किया कई सड़कों का शिलान्यास, मुस्लिमों ने किया स्वागत

बदायूं विधान सभा क्षेत्र में पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने सड़कों का जाल बिछा दिया है, वे लगातार शिलान्यास और लोकार्पण कर रहे हैं, उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्य आम जनता के बीच चर्चा का विषय बने हुये हैं।

पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने गुरूवार को गांव बनेई, मोहनपुर , हरहरपुर, नंदगांव में लगभग 75 लाख से बनीं विभिन्न योजनाओं की सड़कों का लोकार्पण किया, इस अवसर पर ग्राम बनेई में महेश चंद्र गुप्ता का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। क्षेत्र के कार्यक्रमों में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आज विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों का लोकार्पण किया है, कई दिन से मैं लगातार सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण कर रहा हूँ, क्योंकि मेरी इच्छा है कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव का विकास हो और विकास की कड़ी में कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे।

महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज गांव बनेई में आप लोगों ने मेरा बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया है, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य गांव होने के बाबजूद आप लोगों ने अच्छी संख्या में पार्टी को वोट दिया है, निश्चित ही आपने जो आशा और उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया है, उसी का परिणाम है कि आज बनेई में सीसी मार्ग बनकर तैयार हुआ, इसका लोकार्पण आज मैंने किया है और आगे भी शिलान्यास के कार्यक्रम चलते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद है जहाँ, मनोज गोयल है वहां

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का एक-एक गांव का विकास हो, इसके लिये मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूँ, आप लोगों की सेवा ही मेरा प्रमुख ध्येय है, इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति अनेकपाल पटेल, मंडल अध्यक्ष नौरंग पाल, मंडल अध्यक्ष रामचरण पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, नत्थू लाल वर्मा, प्रधान जमशेद अली, प्रधान प्रेम शंकर, बबलू राजपूत, पूर्व प्रधान राम सेवक, मुनेंद्र सिंह ,ठा. अनिल सिंह, प्रधान राजेन्द्र पाल और वीरेंद्र राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply