बदायूं शहर के एक मैरिज हॉल में पिछड़े समाज” का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में 58 गांवों के मौर्य समाज के लोग एवं 42 गांवों के कश्यप समाज के सम्मानित लोगों ने भाग लिया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री आबिद रजा मौजूद रहे। आबिद रजा को चांदी का मुकुट पहना कर तथा पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया और उन्हें अगले विधान सभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
सम्मेलन में पूर्व मंत्री आबिद रजा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 के चुनाव में जनता को गुमराह कर के वोट हासिल किया, नोटबंदी के दौरान वादा किया था कि हर गरीब के खाते में 15-15 लाख रुपए आ जायेंगे और हर बेरोजगार को नौकरी मिल जायेगी तथा हर बे-घर को घर दे दिया जायेगा। हमने अपने कार्यकाल में बे-घर लोगों के लिए बदायूं में 25 करोड़ के आसरा आवास तथा वजीरगंज में 10 करोड़ के आवास बनवाने शुरू कर दिए थे। अपनी विधान सभा क्षेत्र के अलावा भी हमने सैदपुर, मुड़िया धुरेकी और फैजगंज बेहटा में भी आसरा आवास को धन आवंटित कराया था। हमने अपने कार्यकाल में 700 नल लगवाये थे, लोहिया व जनेश्वर मिश्र गांव घोषित करा कर गांवों में विकास कार्य कराए थे तथा सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य कराये थे।
बदायूं शहर में हमने मौजूदा विधायक से 10 गुना ज्यादा कार्य कराए थे, शहर में जो हमने लाइट व चौराहों पर ठंडे पानी के फ्रिज लगवाए थे, उनको वर्तमान विधायक मेंनटेन तक नहीं करा पाए, जबकि वह सरकार में नगर विकास मंत्री हैं, उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान विधायक का कार्यकाल समाप्त होने वाला है और आखिरी वक्त में सीवर लाइन, सॉलिड बेस्ट प्लान का झूठा प्रचार अखबारों में करा कर जनता को गुमराह करना चाहते हैं। मैं वर्तमान विधायक से पूछना चाहता हूँ कि साढ़े 4 साल वह क्या करते रहे थे। देहात में ग्राम निधि व शहरों में नगर पालिका की निधि से होने वाले कामों पर प्रधान व चेयरमैनो पर सत्ता का दबाव बनाकर उद्घाटन किए है। शहर विधायक यह बतायें कि उन्होंने नगर विकास से क्षेत्र में कितना धन आवंटित कराया?
दो दिन पहले उन्होंने शहर में झाड़ू लगाकर यह साबित कर दिया कि उनके क्षेत्र में सफाई नहीं होती, नगर विकास मंत्री होने के बाद उनके शहर में अगर, सफाई नहीं होती तो, नैतिकता के आधार पर उनको इस्तीफा दे देना चाहिए। विकास के मुद्दे पर मैं वर्तमान विधायक से पत्रकारों के समक्ष बहस करने को तैयार हूँ, उनके नगर विकास मंत्री होने के बावजूद हमने शहर में उनसे 10 गुना ज्यादा कार्य कराया है। उन्होंने शहर के व देहात के विकास के बारे में सिर्फ सोचा है। विकास हकीकत में किया नहीं, इसलिए बदायूं की जनता को 2022 में यह तय करना होगा कि उनको सिर्फ विकास के बारे में सोचने वाला नेता चाहिए या, हकीकत में विकास करने वाला नेता चाहिए।
अंत में आबिद रजा ने पिछड़े समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सम्मान में हम कोई कमी नहीं आने देंगे और हमारे विधायक बनने पर आपके समाज के गांवों में विकास कार्य हर हालत में कराये कराये जायेंगे, आप लोग जानते हैं कि आबिद रजा जो कहता है, वह करता जरूर है। आबिद रजा काम करने में यकीन करता है, सोचने में नहीं।
सम्मेलन में हीरालाल मौर्य, वेद राम शाक्य, विश्राम मौर्य, राम सिंह मौर्य, राजवीर मौर्य, दयाशंकर मौर्य, दोध सिंह मौर्य, धनुष वीर मौर्य, अनिल मौर्य, एलकार मौर्य, मोतीलाल मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, सत्येंद्र मौर्य, महेंद्र मौर्य, राजवीर मौर्य, रविंद्र मौर्य, तेजपाल मौर्य, गिरीश मौर्य, आराम सिंह मौर्य, रामवीर मौर्य, जितेंद्र मौर्य, जयपाल मौर्य, पातीराम मौर्य, हरपाल मौर्य, ओमकार मौर्य, रामविलास मौर्य, राजकुमार मौर्य, दिनेश कश्यप, ब्रह्मानंंद कश्यप, बालमुकुंद कश्यप, रामकिशोर कश्यप, उमेश कश्यप, राम सिंह कश्यप, गुरु कश्यप, प्रदीप कश्यप, वेद पाल कश्यप, बृजेंद्रर कश्यप, डॉ. राकेश कश्यप, महीपाल कश्यप, छत्रपाल कश्यप, रामअवतार कश्यप, सोहन पाल कश्यप, हीरालाल कश्यप, राजकुमार कश्यप, सत्येंद्र कश्यप, पप्पू कश्यप, गजेंद्र कश्यप, अमित कश्यप, लटूरी कश्यप, नेत्रपाल कश्यप, बालक राम कश्यप, बृजपाल कश्यप, गोवर्धन कश्यप, शिशुपाल कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, होतम सिंह कश्यप, कालीचरण कश्यप और किशन लाल कश्यप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)