बदायूं जिले में दो-चार छोटी घटनाओं को छोड़ कर मतदान शांति पूर्ण वातावरण में हुआ। सुबह कुछेक स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया लेकिन, प्रशासन ने मतदाताओं को मना लिया, इसी तरह कुछेक स्थानों पर हंगामा हुआ, जहाँ पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ा दिया। डीएम दीपा रंजन और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह भी दिन भर दौरे करते रहे।
बदायूं विधान सभा क्षेत्र में 375757 मतदाता हैं, यहाँ 59.89% मतदान हुआ। बिसौली में 420755 मतदाता हैं, यहाँ 61.19% मतदान हुआ। सहसवान में 425960 मतदाता हैं, यहाँ 57.52% मतदान हुआ। बिल्सी में 354927 मतदाता हैं, यहाँ 58.50% मतदान हुआ। शेखूपुर में 403125 मतदाता हैं, यहाँ 61.30% मतदान हुआ। दातागंज क्षेत्र में 406776 मतदाता हैं, यहाँ 59.43% मतदान हुआ। जिले भर में 2387300 मतदाता हैं, जिनमें से 59.43% मतदाताओं ने मतदान किया।
जिले के कई गांवों में मतदान का बहिष्कार भी किया गया लेकिन, प्रशासनिक अफसरों ने मतदाताओं को समझा लिया, इसके अलावा बिसौली क्षेत्र के गाँव श्यामपुर में एक भाजपा नेता को उपद्रवियों ने दौड़ा लिया, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को दौड़ाया, इसी तरह सदर क्षेत्र के गांव बादल में हंगामा कर रहे उपद्रवियों को पुलिस ने जमकर दौड़ाया।
गाँव बादल में भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता और सपा प्रत्याशी रईस अहमद भी पहुंच गये, उन्होंने शांति बनाये रखने की अपील की, साथ ही धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव ने एसएसपी से बात कर थाना पुलिस की शिकायत की, इसी तरह कस्बा ककराला में अब्दुल्ला पर हमला हो गया, जिससे अब्दुल्ला को चोट लगी है पर, तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। डीएम दीपा रंजन और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह लगातार भ्रमण करते रहे, साथ ही अधीनस्थों को लगातार दिशा-निर्देश देते रहे। मतदान के बाद ईवीएम जमा की जा रही हैं, जहाँ प्रत्याशियों के एजेंट भी जमे हुए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)