बदायूं जिले के भाजपा नेता ने पहले कर्ज ले लिया और अब रूपये मांगने पर मदद करने वाले को न सिर्फ पीटा, बल्कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को बुला भी लिया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
घटना इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा रुदायन की है, यहाँ के निवासी महाकालेश्वर का आरोप है कि उसने अनूप सिंह को नौ हजार रूपये उधार दिए थे, जिसमें से छः हजार हजार रूपये अनूप सिंह ने वापस कर दिए। सुबह पीड़ित ने शेष रूपये देने को कहा तो अनूप सिंह, उसके साथी और ड्राईवर गाली देते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि सट्टा किंग अनूप सिंह के ड्राईवर ने जान से मारने की नीयत से ऊपर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया, जिससे उसने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी तत्काल यूपी- 100 को भी दी गई।
पीड़ित ने थाना इस्लामनगर में अनूप सिंह के साथ कई लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपियों को तत्काल तलब भी कर लिया, लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया। यहाँ यह भी बता दें कि अनूप सिंह बिल्सी विधान सभा क्षेत्र से भाजपा में टिकट के दावेदार थे एवं नगर पंचायत रुदायन से चेयरमैन पद के भाजपा से प्रत्याशी हैं। पीड़ित ने भी चेयरमैन पद के लिए नामांकन किया था, लेकिन बाद में नामांकन पत्र वापस ले लिया एवं परिवार के ही अन्य प्रत्याशी का चुनाव लड़ाया था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)