बसपा विधायक सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी सहित अन्य कई आरोप लगे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के आजादपुर में स्थित बिल्टैक रजिस्टर्ड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर देव नारायण का आरोप है कि बरेली की आकाश बिल्टैक रजिस्टर्ड कंपनी के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार व श्याम सिंह ने बदायूं जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित गाँव नगला शर्की के निकट कॉलोनी बनाने का प्रलोभन दिया। 9 अप्रैल 2013 से लेकर 31 मार्च 2014 के बीच में अलग-अलग दिनों में पीड़ित ने आकाश बिल्टैक रजिस्टर्ड कंपनी को एक करोड़ अस्सी लाख रूपये दिए। पीड़ित ने 60 लाख रुपया नकद भी दिया था एवं उक्त लोगों ने जमीन स्वामियों को रूपये दिलवाये, साथ ही संबंधित जमीन को आवासीय क्षेत्र बनाने में पीड़ित का काफी धन खर्च हो चुका है। पीड़ित के चार करोड़ तीन लाख रूपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन वीरेंद्र कुमार व श्याम सिंह ने रॉयल रेजिडेंस कंपनी के नाम से भू-खंड बेचने हेतु इश्तहार छपवाये, तो पीड़ित को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पीड़ित द्वारा आपत्ति करने पर गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं मौके पर मौजूद करीब बीस लाख रूपये का मैटेरियल भी हड़प लिया। पीड़ित का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे उक्त लोगों द्वारा धोखा दिया गया है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने धारा- 420, 468, 504 एवं 506 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आरोपी वीरेंद्र कुमार बरेली जिले की बिधरी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा विधायक है।