बदायूं जिले के बिनावर विधान सभा क्षेत्र से विधायक रह चुके पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह “दद्दा” को बहुजन समाज पार्टी सदर विधान सभा क्षेत्र से मैदान में उतारेगी। प्रभावशाली “दद्दा” को टिकट मिलने से विरोधी दलों के नेताओं के चेहरों की हवाईयां उड़ी नजर आ रही हैं, वहीं उनके समर्थक क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटे नजर आ रहे हैं।
बसपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भूपेन्द्र सिंह “दद्दा” का हाईकमान द्वारा टिकट फाइनल कर दिया है, लेकिन उनकी उम्मीदवारी की घोषणा रैली आयोजित कर की जायेगी। “दद्दा” के बसपा प्रत्याशी की सूचना अंदर ही अंदर स्वतः फैल गई, जिससे उनके समर्थक झूम उठे हैं। बता दें कि “दद्दा” की राजनेता के रूप में अच्छी छवि है, जिससे समाज के सभी तबकों से जुड़े लोग उन्हें बेहद प्रेम करते नजर आते हैं। दलितों, पिछड़ों और मुस्लिमों में वे सर्वाधिक लोकप्रिय बताये जाते हैं, इसीलिए विरोधी दलों के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। यहाँ यह भी बता दें कि विवादित सदर विधायक आबिद रजा के समर्थक पांच करोड़ रूपये में बसपा का टिकट खरीद लेने की अफवाह फैला रहे थे, जिससे उस अफवाह पर भी विराम लग गया है।