ब्लूमिंगडेल स्कूल में दूसरे दिन भी लगा लूट का मेला

ब्लूमिंगडेल स्कूल में दूसरे दिन भी लगा लूट का मेला
बच्चों को नहीं पता कि माफिया उनके भोलेपन का दुरुपयोग कर रहा है, वे लूट के समारोह में मस्ती करते रहे।
बच्चों को नहीं पता कि माफिया उनके भोलेपन का दुरुपयोग कर रहा है, वे लूट के समारोह में मस्ती करते रहे।
बदायूं के कुख्यात माफिया ज्योति मेंदीरत्ता के विवादित स्कूल ब्लूमिंगडेल में दो दिवसीय कार्निवल नाम से लूट का मेला शुक्रवार को भी आयोजित किया गया, लेकिन सत्ता पक्ष के नेताओं का खुला संरक्षण होने के कारण प्रशासन लूट के कार्यक्रम को रोकने का साहस नहीं जुटा पाया, जिससे माफिया ने दूसरे दिन भी लाखों रूपये पैदा कर लिए। 
लूट के इस मेले में जाने के लिए आज भी सौ रूपये प्रवेश शुल्क वसूला गया। मेले के अंदर आज भी दस-दस रूपये के कूपन बेचे गये। सूत्रों का कहना है कि चार सौ से पांच सौ रूपये प्रत्येक बच्चे ने आज भी खर्च किये, जिससे माफिया ज्योति ने लाखों रूपये आज दूसरे दिन भी बना लिए। सूत्रों का कहना है कि माफिया ज्योति से हिस्सा लेने वाले सत्ता पक्ष के नेता भी आज मौजूद रहे, साथ ही कुछ मीडिया संस्थानों से जुड़े लोगों को माफिया द्वारा देर रात शराब के साथ दावत भी खिलाई गई। यह भी बता दें कि माफिया ज्योति के बड़े बेटे का आज जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए ही उसने यह सब किया था, लेकिन ठगे गये मजबूर अभिवावक।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

Leave a Reply