बदायूं के कुख्यात माफिया ज्योति मेंदीरत्ता के विवादित स्कूल ब्लूमिंगडेल में दो दिवसीय कार्निवल नाम से लूट का मेला शुरू हो चुका है, लेकिन जानकारी होने के बावजूद प्रशासन ने लूट के कार्यक्रम को रोकने का प्रयास नहीं किया। शातिर दिमाग माफिया ज्योति ने बच्चों को पहले से ही मेले में आने के लिए प्रेरित कर रखा था, जिससे कुछ जिददी बच्चे अड़ गये और माता-पिता को भी ले आये। माफिया ने पहले ही दिन लाखों रूपये पैदा कर लिए। लूट का यह मेला कल 19 फरवरी को भी लगेगा।
बताते हैं कि लूट के इस मेले में जाने के लिए सौ रूपये प्रवेश शुल्क रखा गया है। मेले के अंदर दस-दस रूपये के कूपन बेचे जा रहे हैं, जिनसे बच्चे और उनके माता-पिता खरीद कर कुछ भी खा सकते हैं एवं गेम खेल सकते हैं। बताते हैं कि खाने की कोई वस्तु चालीस रूपये से कम की नहीं थी, ऐसे ही कोई गेम बीस रूपये से कम का नहीं था। तीन सौ से पांच सौ रूपये प्रत्येक बच्चे ने खर्च किये, जिससे माफिया ज्योति ने लाखों रूपये पहले ही दिन बना लिए। बताते हैं कि ज्योति ने कुछ प्रशासनिक अफसरों से सेटिंग कर रखी है, साथ ही एक सत्ता पक्ष के नेता को भी हिस्सा देता है, जिससे उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हो पा रही है, वहीं मीडिया संस्थानों में भी बड़ी रकम पहुंचाता है, इसीलिए इसके विरुद्ध खबरें भी प्रकाशित नहीं हो पा रही हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक