समाजवादी पार्टी की गायब ब्लॉक प्रमुख और बेटे की लोकेशन आज देर शाम तक दिल्ली बताई जा रही थी, वहीं अब जयपुर में लोकेशन बताई जा रही है। दोनों की बरामदगी को लेकर पुलिस जुटी हुई है, लेकिन उच्चस्तरीय राजनैतिक संबंधों के दबाव के चलते पुलिस ब्लूमिंगडेल स्कूल के मालिक माफिया ज्योति मेंदीरत्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ करने से बचती नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि ब्लूमिंगडेल स्कूल में गुरूवार को ब्लॉक अंबियापुर की प्रमुख विजेता यादव बेटे, बेटी को लेकर गाड़ी से रिजल्ट लेने गई थी। बताते हैं कि ब्लॉक प्रमुख और बेटा स्कूल में अंदर चले गये एवं बेटी ड्राइवर के साथ गाड़ी में बैठी रही। काफी देर तक जब वह लौट कर नहीं आये, तो ड्राइवर बेटी को लेकर घर लौट आया। परिजनों ने ब्लॉक प्रमुख और बेटे को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिली, तो घबराये परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस गुरुवार रात में ही ब्लूमिंगडेल स्कूल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पहुंच गई, तो स्कूल के गार्ड ने पुलिस को अंदर नहीं घुसने दिया। पुलिस ने मोबाइल पर मालिक ज्योति से बात की, तो ज्योति ने भी पुलिस से अभद्रता पूर्वक बात की, साथ ही स्कूल में सुबह आने को कहा, इस पर पुलिस ने ज्योति को घर पर जाकर उठा लिया और जमकर पिटाई लगाई, तो ज्योति पुलिस के पैरों में गिर गया।
ज्योति ने स्वयं आकर स्कूल खोला, तब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे, इस बीच ज्योति ने अपने राजनैतिक आकाओं से बात कर ली, तो पुलिस ने ज्योति को हिरासत में नहीं लिया। अगर, पुलिस ज्योति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करती, तो अब तक ब्लॉक प्रमुख विजेता यादव और बेटा मिल चुका होता, क्योंकि स्कूल के गेट पर बेटी और ड्राइवर खड़े थे, तो सवाल यह है कि स्कूल के अंदर से ब्लॉक प्रमुख बेटे सहित गायब कैसे हो गई?
उधर सूत्रों का कहना है कि विजेता यादव की आज देर शाम तक लोकेशन दिल्ली में बताई जा रही थी, वहीं अब लोकेशन जयपुर की ओर बताई जा रही है। पुलिस दोनों की सकुशल बरामदगी को लेकर जुटी हुई है, वहीँ विजेता यादव के पति समाजवादी बिग्रेड के जिलाध्यक्ष सर्वेश यादव भी व्यक्तिगत रूप से खोजने का प्रयास कर रहे हैं। यह खुलासा विजेता यादव के बरामद होने के बाद ही हो सकेगा कि उनके साथ क्या घटना घटित हुई है?, फिलहाल दोनों के गायब होने का रहस्य गहराता जा रहा है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
महिला ब्लॉक प्रमुख और बेटे के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज
ब्लूमिंगडेल स्कूल में रिजल्ट लेने गई ब्लॉक प्रमुख गायब
ब्लूमिंगडेल स्कूल के चालक-परिचालकों से लड़कियाँ परेशान
ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों पर पड़ने लगा ज्योति का असर
एमएमएस कांड में जेल गया ब्लूमिंगडेल स्कूल का छात्र
कब्रिस्तान पर कब्जा कर बनाया गया है ब्लूमिंगडेल स्कूल
माफिया के स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की नग्न तस्वीर वायरल
शराब और भू-माफिया से शिक्षा माफिया भी बना ज्योति