शराब और भू-माफिया से शिक्षा माफिया भी बना ज्योति

शराब और भू-माफिया से शिक्षा माफिया भी बना ज्योति
शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता।
शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता।

कुख्यात शराब व भू-माफिया ज्योति मैंदीरत्ता की अवैध वसूली का ब्लूमिंगडेल स्कूल प्रमुख अड्डा बन गया है। शराब और भू-माफिया की तरह ही ज्योति शिक्षा माफिया भी बन गया है और अभिवावकों को दोनों हाथों से खुलेआम लूट रहा है, लेकिन शिकायत के बावजूद स्थानीय प्रशासन कार्रवाई नहीं करता।

बताया जाता है कि किताबें, ड्रेस, स्मार्ट क्लास, समारोह और बिल्डिंग फीस आदि के नाम पर ज्योति मैंदीरत्ता खुलेआम अभिवावकों को लूट रहा है। पांच सौ रुपये की किताबें पांच हजार में बेची जाती हैं। टिकटगंज चौराहे पर स्थित विवेक पुस्तक भंडार वसूली में ज्योति की मदद करता है। छः सौ रूपये की ड्रेस के दो-ढाई हजार रूपये वसूले जाते हैं। प्रति वर्ष बिल्डिंग फीस भी वसूली जाती है, इसके अलावा प्ले ग्रुप की क्लास भी लगवाता है, जिससे लाखों रूपये महीने की वसूली अलग करता है, जबकि सरकार ने प्ले ग्रुप बंद करने के कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं, साथ ही निर्देशों का पालन न करने पर प्रशासनिक अफसरों को कड़ी कार्रवाई करने को कहा है, लेकिन प्रशासनिक अफसरों में गहरी पैठ रखने वाले ज्योति के विरुद्ध अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे अभिवावक खुलेआम लुटने को मजबूर हैं।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

रहनुमाओं के शागिर्द ही कब्जा रहे हैं प्राचीन दरगाह की जमीन

सपा नेताओं के सहारे बचा हुआ है घोटालेबाज ज्योति मैंदीरत्ता

कब्रिस्तान पर कब्जा कर बनाया गया है ब्लूमिंगडेल स्कूल

भू-माफिया ज्योति के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन

प्रबंधक व प्राचार्य ने दास कॉलेज की जमीन माफिया को बेची

Leave a Reply