बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं ने स्कूल के अनेक असमर्थ एवं निर्धन बच्चों में उपहार वितरित किए। सेंटा क्लॉज के रूप में बच्चों ने बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया। छात्रों ने अनेक पुस्तकें एवं जरूरत की वस्तुयें वितरित की।
समाज में कुछ परिवार एवं बच्चे ऐसे हैं, जो त्योहार को भी नहीं मना पाते हैं, ऐसे बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूल के छात्रों की ओर से ईशान मेंदीरत्ता एवं नीति श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में ‘क्रिसमिस डे’ हर्षोल्लास से मनाया गया, इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक छटा प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में गीत, लघु नाटिका, सामूहिक नृत्य एवं काव्यपाठ आदि प्रस्तुत किये गये। छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को भी अत्यंत ही मनमोहक रूप से सुसज्जित किया, इन सभी कार्यक्रमों के अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, अनीता धमीजा ने सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए उन्हें प्रभु ईसा मसीह के बताये मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।