बदायूं में प्रशासन असफल साबित हो रहा है। काले धन के स्वामी खुलेआम गरीबों की मजबूरी का लाभ उठा रहे हैं। एक बसपा विधायक आज कल चर्चा में बना हुआ है, लेकिन खुफिया विभाग ने भी उसके विरुद्ध शासन को रिपोर्ट नहीं भेजी है।
सूत्रों का कहना है कि एक बसपा विधायक ने खुलेआम यह ऐलान करा दिया है कि सुबह पांच सौ और हजार के नोट के रूप में चार हजार रूपये ले जाओ और शाम को पैंतीस सौ रूपये जमा करा दो। सूत्रों का यह भी कहना है कि यह बसपा विधायक नोट बदल कर लाने वालों को शाम को मांस और मदिरा का भी इंतजाम करा रहा है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह बेखबर बना हुआ है, साथ ही खुफिया विभाग की भी इस ओर नजर नहीं है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि शहर के कई बड़े सर्राफा व्यापारी भी बैंक की लाइन में लग कर नोट बदलवाने के बदले मजदूरी दे रहे हैं, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की नजर उन पर भी नहीं है, जबकि आम नागरिकों की यह लोग परेशानी बढ़ा रहे हैं। अगर, माफियाओं की कारगुजारियों पर अंकुश लग जाये, तो बैंकों में उमड़ रही भीड़ में बड़ी कमी आ जायेगी।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
बैंक में छोटे नोट जमा कर अभिषेक ने कायम की मिसाल