भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भले ही तय न कर पाई हो, लेकिन उसने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल चालीस स्टार प्रचारक हैं, लेकिन गांधी सरनेम से भाजपा ने परहेज किया है एवं अश्लील फोटो सार्वजनिक होने के चलते वरुण गांधी को प्रचार टीम से दूर रखा गया है।
भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी को भी पूरी तरह अलग कर दिया है, इनके अलावा मुरली मनोहर जोशी, सुषमा स्वराज, लक्ष्मी कांत वाजपेई और विनय कटियार को भी दूर रखा गया है, जबकि बदायूं के कस्बा उझानी निवासी और क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष बीएल वर्मा को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बीएल वर्मा लोकसभा चुनाव में भी स्टार प्रचारकों में थे, जबकि बीएल वर्मा का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध किया जा रहा है।
भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह के अलावा नितिन गडकरी, अरुण जेटली, वैंकया नायडू, रामलाल, स्मृति ईरानी, ओम माथुर, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र, उमा भारती, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, पीयूष गोयल, महेश शर्मा, योगी आदित्यनाथ, संजीव बलियान, राम विलास पासवान, मुख्तार अब्बास नकवी, हेमा मालिनी, वीके सिंह, साध्वी निरंजन ज्योति, संतोष गंगवार, शिव प्रकाश, सुनील बंसल ,राजबीर सिंह, कौशल किशोर, मनोज तिवारी, स्वामी प्रसाद मौर्य, एसपी सिंह बघेल, रामशंकर कठेरिया, रविकांत गर्ग, हुकुम सिंह, भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, मेनका गांधी, नरेंद्र कश्यप, अवतार सिंह भड़ाना, लोकेश प्रजापति को रखा गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
लड़कियों की सप्लाई करने वाले दो नेताओं ने बेच दिए भाजपा के सैकड़ों टिकट
प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा हाईकमान फेल, नामांकन शुरू
भाजपा की शुचिता तार-तार, 30 मुकदमों वाले व्यक्ति को बनाया प्रत्याशी