भाजपा विधायक ने मंच से कहा कि साले हरामी पर 56 मुकदमें दर्ज कराऊंगा

भाजपा विधायक ने मंच से कहा कि साले हरामी पर 56 मुकदमें दर्ज कराऊंगा

बरेली जिले के विधान सभा क्षेत्र बिथरी चैनपुर से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा “पप्पू भरतौल” के जीतने से पहले जो आशंका व्यक्त की जा रही थी, वे वही सब करते नजर आ रहे हैं। विधायक पप्पू भरतौल माइक से खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं कि पूर्व प्रधान पर बरेली जिले के प्रत्येक थाने में दो-दो मुकदमें दर्ज करायेंगे। विधायक द्वारा दी गई धमकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गाँव में लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पप्पू भरतौल पूर्व प्रधान रीतराम के बारे में कह रहे हैं कि साले हरामी ने गाँव में पैसे बाँट दिए, जिससे साढ़े आठ सौ वोट बसपा प्रत्याशी को चले गये, अब भागा-भागा घूम रहा है, लोगों के पास जा रहा है कि माफ करा दो। बोले- बरेली जिले में 28 थाने हैं, जिनमें दो-दो मुकदमें सहित 56 मुकदमें दर्ज करायेंगे। आगे कहा कि हमने कह दिया है कि कचहरी पर घर बना लो, या किसी वकील के मुंशी बन जाओ, क्योंकि रोज जाना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि बरेली जिले के थाना कैंट क्षेत्र में स्थित गाँव भरतौल निवासी राजेश कुमार मिश्रा “पप्पू भरतौल” पुत्र भोजदत्त का अतीत स्याह काला है, इन पर विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के अंतर्गत 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, इसके बावजूद भाजपा ने इन्हें प्रत्याशी बनाया, जो जीतने के बाद वही सब करते नजर आ रहे हैं, जिसकी जनता आशंका जता रही थी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

भाजपा की शुचिता तार-तार, 30 मुकदमों वाले व्यक्ति को बनाया प्रत्याशी

सुनने/देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें 

Leave a Reply