उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी प्रदेश की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं, उन्हें अहसास था, तभी उन्होंने सर्व प्रथम भाजपाईयों को नसीहत दी कि सत्ता का नशा सिर पर न चढ़ने दें, लेकिन भाजपाईयों ने नसीहत सुन कर दूसरे कान से बाहर निकाल दी। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा “पप्पू भरतौल” खुलेआम विरोधी पर 56 मुकदमें दर्ज कराने की धमकी देते नजर आये, वहीं संभल जिले के गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अजीत कुमार सिंह यादव “राजू” जनता से आह्वान करते दिखे कि कोटेदारों को पीटें, पुलिस वालों को मुर्गा बनाया जायेगा, पीटने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने दी जायेगी, साथ ही अवैध खनन करने की भी छूट देते नजर आये, इसी तरह भाजपा की लहर में भी सपा प्रत्याशी शरदवीर सिंह के मुकाबले चुनाव हार चुके शाहजहाँपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनोज कश्यप एसएसआई अमर सिंह यादव को दांत चबाते हुए ऐसे हड़का रहे हैं, जैसे वे नेता नहीं, बल्कि डॉन हों। चौंकाने वाली बात यह है कि एसएसआई अमर सिंह यादव को हटा भी दिया गया है।
जलालाबाद क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे मनोज कश्यप ने एसएसआई अमर सिंह यादव को फोन पर बुरी तरह हड़काया, साथ ही कई गंभीर और निराधार आरोप भी लगाये एवं स्वयं को जाँच एजेंसी भी करार दिया कि जमीन संबंधी प्रकरण की उन्होंने जाँच कर ली है।
मनोज कश्यप
अमर सिंह जी, दूसरा पक्ष इस समय वहां गेहूं काट रहा है… हारकटेड़ा गांव के अंदर और अगर वो स्थिति क्रिएट हुई, तो मैं आपकी जान को बवाल कर दूंगा, यह देख लो आप …
अमर सिंह यादव
मेरी जान को क्यों कर देंगे ?
मनोज कश्यप
तुम्हारी जान को यूं कर दूंगा कि तुम स्टे का उदाहरण देते रहे, अगर एक दाना कट गया तो रहने नहीं दूंगा… यादव…
अमर सिंह यादव
मैं तो अभी चाहता हूं कि हटा दो
मनोज कश्यप
खत्म कर दूंगा… यादव… अगर गरीब आदमी का शोषण हुआ, तो अमर सिंह जी पाला बहुत पड़ा होगा आपको, लेकिन मुझ जैसे बीजेपी नेता से पाला नहीं पड़ा होगा…
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
भाजपा विधायक ने मंच से कहा कि साले हरामी पर 56 मुकदमें दर्ज कराऊंगा
सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें