बदायूं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए भाजपा में टिकट की सशक्त दावेदार मानी जा रही दीपमाला गोयल का खेल बिगड़ता नजर आ रहा है। दीपमाला गोयल पर नगरीय क्षेत्र में गलत तरीके से वोट बनवाने का आरोप लगा है, जो जाँच में भी सिद्ध हो गया है, ऐसे में उनका चुनाव में उतर पाना भी मुश्किल साबित होगा।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अहमद हुसैन ने भाजपा नेत्री दीपमाला गोयल पर नगरीय क्षेत्र में गलत तरीके से वोट बनवाने का आरोप लगाया है। उच्च स्तरीय अफसरों को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि दीपमाला गोयल नगर क्षेत्र से बाहर आवास विकास कॉलोनी के बी ब्लॉक में लगभग बीस वर्षों से रहती हैं, लेकिन गलत तरीके से उन्होंने वार्ड नंबर- 23 में अपने परिवार के वोट बनवा लिए हैं। भाग संख्या-123 के क्रमांक नंबर- 446 पर अनंत प्रकाश गोयल, क्रमांक नंबर- 429 पर अंबरीश कुमार गोयल और क्रमांक नंबर- 433 पर दीपमाला गोयल के वोट हैं, जबकि इनके समस्त पहचान पत्र आवास विकास कॉलोनी में स्थित बी ब्लॉक के हैं एवं वहीं बिजली का बिल आता है। सूत्रों का कहना है कि शिकायत सही पाई गई है। जाँच में यह सिद्ध हो गया है कि दीपमाला और उनका परिवार नगरीय क्षेत्र नहीं रहता, वहीं आवास विकास कॉलोनी क्षेत्र के लेखपाल ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लगभग बीस वर्षों से दीपमाला और उनका परिवार बी ब्लॉक में ही रहता है। शिकायत जाँच में सही पाये जाने से दीपमाला गोयल की उम्मीदवारी पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है।
यह भी बता दें कि दीपमाला गोयल भाजपा के टिकट पर अध्यक्ष पद के लिए दो चुनाव लड़ चुकी हैं, वे पहला चुनाव आबिद रजा से हारी थीं एवं दूसरा चुनाव फात्मा रजा से हार चुकी हैं, इस चुनाव में उनके सपनों पर शिकायत ने पानी फेर दिया है। भाजपा को अब नये सिरे से मंथन करते हुए नया योद्धा खोजना होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)