बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता ने कुंवरगांव, बर्खिन, गंज, काजीपुर, मई, रजऊ टिटौली, नरऊ पसा सहित तमाम गाँवों में भ्रमण किया, इस दौरान उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। भ्रमण के दौरान महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि मेरी कथनी और करनी हमेशा एक रही है और आगे भी एक रहेगी, मैं जनता की सेवा के लिए आया हूँ और जनता की सेवा ही मेरा प्रमुख धर्म है, मैं और नेताओं की तरह नहीं, मैं त्याग, तपस्या और ईमानदारी की राजनीति करता हूँ, जो भी मेरे दरवाजे पर आता है, उसकी पूरी बात सुनता हूं और हर संभव मदद करता हूं।
उन्होंने कहा कि अगर मैंने पूरे 5 साल आपकी सेवा की हो, आपके सुख-दुख में साथ दिया हो, आपके हर कार्य में सहयोग किया हो, तो मुझे आशीर्वाद दे देना और आपने मुझे विधायक बनाया, तो आपको शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि जब मैं विधायक था, मेरे कार्यकाल को लोग याद करते हैं, मेरे 5 साल के कार्यकाल में इतने विकास कार्य कराए गये, जो लोगों ने 25 साल में नहीं कराए, विपक्ष में रहते हुए भी मैंने जनहित के कार्यों को विधान सभा में उठाया और बहुत से ऐसे कार्य पूर्ण कराएं, जो सरकार में रहते हुए ही हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अब तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है, भाजपा की सरकार बनने वाली है, आप जो भी काम बोलोगे बहुत आसानी से होगा, लेकिन उसके लिए आपको अपना विधायक बनाना जरूरी है, क्योंकि 5 साल से आप समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी से परेशान हैं, उन्होंने क्षेत्र के विकास में पूर्ण रुप से पक्षपात किया है, जनता से मिलने के लिए विधायक के यहां लोगों को लाइन में बैठना पड़ा है, फैसला आपको करना है, क्या आपको ऐसा विधायक चाहिए, जहां लाइन में बैठना पड़े या ऐसा विधायक चाहिए, जो 24 घंटे आपकी सेवा के लिए तैयार रहे।
भ्रमण के दौरान प्रभाशंकर वर्मा, धीरेंद्र सिंह, परशुराम लोधी, नेकपाल कश्यप, तरुण राठौर, विजय रतन सिंह, दुर्गपाल यादव, अजय शर्मा, गुड्डू गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता, बाबू मौर्य, हिमांशु कठेरिया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे, इसके अलावा भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा राठौर व भाजपा प्रत्याशी महेश गुप्ता की पत्नी विमलेश गुप्ता ने भी कुँवरगाँव में घर-घर जाकर प्रचार किया, उनके साथ अमिता उपाध्याय, ममता श्रीवास्तव, मेनिका पाठक, रागिनी, ममता गौर, महेशा सिंह, तारा, सरोज और सुनीता चौहान सहित दर्जनों महिलायें मौजूद रहीं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
पक्षपात पूर्ण कराये गये विकास कार्यों का बदला लेने का समय आ गया है: महेश
भाजपा प्रत्याशी ने किया तूफानी भ्रमण, पत्नी ने भी किया चुनाव प्रचार
शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता ने कराया नामांकन
भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
महेश के आवास पर जुटे सेक्टर संयोजक, मंडल अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी