लखनऊ की एसटीएफ ने बिटकॉइन के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी का बड़ा खुलासा किया है। अवैध होते हुए वर्चुअल करेंसी के रूप में उभर कर सामने आये बिटकॉइन के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन से एक युवक को भी किया है। युवक किसी बड़े गैंग का सदस्य बताया जाता है, जिसके संबंध महाराष्ट्र तक जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।
एसटीएफ ने सर्विलांस के माध्यम से गुरूवार को इलाहाबाद के थाना धूमनगंज क्षेत्र में स्थित न्यू मार्केट बमरौली निवासी अजहद उर्फ अरशद को गिरफ्तार किया है। हरियाणा के निवासी पंकज गर्ग ने उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के साइबर क्राइम थाने में बिटकॉइन के नाम पर की गई धोखाधड़ी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। बिटकॉइन खरीदवाने के नाम पर पंकज से 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
पंकज ने बिटकॉइन खरीदने का सौदा गिरफ्तार किये गये इलाहाबाद के अजहद से ही किया था। पंकज से पुणे के एकाउंट में रूपये जमा कराये गये थे। पंकज ने पहले 10 हजार रुपये के बिटकॉइन खरीदे थे, जिसके बाद 50 हजार रुपये के और बिटकॉइन खरीदने के लिए अकाउंट में रूपये जमा कराये थे। बिटकॉइन का कारोबार करने वाली वेबसाइट www.localbitcoin.com यूरोप से संचालित की जाती है, जिसकी जानकारी एसटीएफ जुटा रही है।
यह भी बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक बिटकॉइन को लीगल टेंडर नहीं मानती। भारतीय रिजर्व द्वारा स्थिति स्पष्ट कर देने के बावजूद लोग बिटकॉइन के साथ अन्य वर्चुअल मुद्रा को खरीदने में जुटे नजर आ रहे हैं। बिटकॉइन का भारत में रजिस्ट्रेशन नहीं है, इसलिए बिटकॉइन से संबंधित शिकायत भी भारत में नहीं सुनी जायेगी, इसलिए बिटकॉइन खरीदने से लोगों को बचना चाहिए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)