बिसौली महोत्सव का विधिवत शुभारंभ, बच्चों ने मन मोहा

बिसौली महोत्सव का विधिवत शुभारंभ, बच्चों ने मन मोहा
बदायूं के उपनगर बिसौली में महोत्सव का फीता काट कर शुभारंभ करते अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालेन्दु भूषण सिंह एवं पूर्व सपा विधायक योगेन्द्र कुमार गर्ग "कून्नू बाबू"।
बदायूं के उपनगर बिसौली में महोत्सव का फीता काट कर शुभारंभ करते अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालेन्दु भूषण सिंह एवं पूर्व सपा विधायक योगेन्द्र कुमार गर्ग “कून्नू बाबू”।

बदायूं के उपनगर बिसौली में आज महोत्सव का शुभारंभ हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालेन्दु भूषण सिंह एवं पूर्व सपा विधायक योगेन्द्र कुमार गर्ग “कून्नू बाबू” ने फीता काट कर बिसौली महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये, जिससे दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गये।

कस्बा बिसौली स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में बिसौली महोत्सव का भव्य उदघाटन माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व फीता काट कर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बालेन्दु भूषण सिंह और पूर्व विधायक योगेन्द्र कुमार गर्ग “कून्नू बाबू” ने किया। इस अवसर पर बालेन्दु भूषण सिंह ने कहा कि यहाँ के लोग परिश्रमी, सभ्य और एक-दूसरे का आदर करने वाले हैं, साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा के प्रति संकल्पबद्ध और जागरूक भी हैं। विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र कुमार गर्ग “कून्नू बाबू” ने कहा कि यह अच्छी परम्परा है, इस आयोजन से बिसौली की जनपद में ही नहीं, बल्कि प्रदेश में पहचान बनी है। पालिका चेयरमैन अबरार अहमद ने महोत्सव अवधि में बिजली नहीं आने पर जनरेटर से पथ प्रकाश व्यवस्था कराने का विश्वास दिलाया। महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एस. डी. एम. गुलाब चन्द एवं सचिव अनूप शर्मा एडवोकेट ने महोत्सव के आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला, साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

महोत्सव में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने “पापा हमें पढ़ाते क्यूं नहीं, जब भईया पढ़ने जाये” गाकर वातावरण को गंभीर बना दिया, वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने लोक गीत,लोक नृत्य, रिकार्डिग नृत्य प्रस्तुत कर वाह-वाही लूट ली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रा प्रियंका, किरन, शानू, लकी, हर्ष, हमजा, अदनान, यश, हनी, साक्षी, अंशिका आदि की मुख्य भूमिका रही। रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें दिपिका, मेघा और आसफा हासमी ने बाजी मारी।

वृन्दावन से आये नाटय कलाकारों ने फूलों से होली खेल कर धमाल मचा दिया। शाम को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमस्वरूप पाठक एवं पूर्व विधायक महेश गुप्ता ने भगवान राधा-कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारी और तिलक किया। इसके अलावा आयोजन स्थल पर कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, वन विभाग आदि ने प्रदर्शनी भी लगाईं। इस अवसर पर सीओ राजवीर सिंह, कोतवाल सिद्धार्थ मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डा. राजवीर गंगवार, चितरंजन गुप्ता, गौरीशंकर कथूरिया, मितुल वार्ष्णेय, साहू सावेन्द्र, मोहित गुप्ता, अनुपम गुप्ता, दुर्गेश वार्ष्णेय, सुभाष अग्रवाल, डा. प्रवीण शर्मा, नीरज वार्ष्णेय ने भी विचार व्यक्त किए। बिसौली महोत्सव का स्थानीय केबिल नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होने से बिसौली के लोगों ने घर बैठे भी आनंद लिया। यहाँ यह भी बता दें कि महोत्सव के इस कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव व विधायक आशुतोष मौर्य “राजू” को आमंत्रित किया गया था, लेकिन व्यस्त होने के कारण वे नहीं आ सके। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के दौरान महोत्सव का आयोजन होने के कारण परीक्षार्थी महोत्सव में सम्मलित नहीं हो सकेंगे।

Leave a Reply