भाजपा के पदाधिकारियों ने पुलिस की आड़ में रफीक से ठगे पचास हजार

भाजपा के पदाधिकारियों ने पुलिस की आड़ में रफीक से ठगे पचास हजार

बदायूं जिले में भाजपा के कुछेक पदाधिकारी पूरी पार्टी को ही बदनाम करने के कारनामे कर रहे हैं। कोई राशन डीलरों को लूट रहा है, तो कोई पुलिस का भय दिखा कर लूट रहा है। जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य कुछेक प्रकरण संज्ञान में आने पर चिंतित हैं और कार्यव्यवहार में तत्काल सुधार लाने की चेतावनी दे रहे हैं।

ताजा प्रकरण कस्बा उझानी का है, जिसने भाजपा की फजीहत करा दी है। उझानी कोतवाली पुलिस ने आरिफ नाम के युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया था, जिसे बचाने के लिए आरिफ के पिता रफीक ने कई लोगों से गुहार लगाई, इस बीच रफीक की बात भाजयुमो नगर महामंत्री मन्नू गुप्ता से हो गई, जिसने पचास हजार रूपये में आरिफ को छुड़ाने का वादा किया था। रफीक ने 20 हजार रूपये तत्काल दे दिए एवं गहने गिरवी रख कर 30 हजार रूपये अगले दिन दे दिए। रूपये मन्नू गुप्ता के माध्यम से भाजपा के नगर अध्यक्ष राहुल शंखधार के पास पहुंच गये। राहुल शंखधार ने आरिफ को छुड़ाने का पुलिस पर दबाव भी बनाया, पर पुलिस को यह भनक लग गई कि मोटी रिश्वत ली गई है, साथ ही आरिफ बाइक सहित गिरफ्तार हुआ था, इसलिए पुलिस ने दबाव नहीं माना और आरिफ को जेल भेज दिया।

आरिफ के न छूटने पर रफीक ने मन्नू और राहुल से बात की, तो उन्होंने रूपये हजम करने की नीयत से यह कह दिया कि उनकी सिफारिश के कारण आरिफ चोरी की घटना में जेल गया है और पुलिस ने पीटा भी नहीं है, वरना जघन्य धारा लगाई जाती। रफीक शांत होकर बैठ गया, पर रिश्वत पुलिस तक न पहुंचने से पुलिस भी चिढ़ी हुई थी, सो पुलिस ने आरिफ पर गैंग्स्टर की कार्रवाई भी कर दी, जिसके बाद रफीक बौखला गया, वह अपने रूपये वापस मांगने लगा, तो मन्नू और राहुल उसे टालते रहे।

रफीक ने मन्नू और राहुल से मोबाईल पर बात की एवं अपना वीडियो बनवाया, जिसे वायरल कर दिया। ऑडियो-वीडियो सार्वजनिक होते ही मन्नू और राहुल के साथ जिले भर में भाजपा की जमकर फजीहत होने लगी। जिले के नेताओं के दबाव में मन्नू गुप्ता और राहुल शंखधार ने उझानी कोतवाली में पुलिस के सामने रूपये वापस कर दिए। यह भी बताया जा रहा है कि ठगी के रूपये मन्नू और राहुल ने खर्च कर लिए थे, जिससे किसी से उधार लेकर रफीक को रूपये वापस किये गये हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया है, बेहद चिंता का विषय है, वह जाँच भी करा रहे हैं, साथ ही जिले भर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि कार्य-व्यवहार में पारदर्शिता लायें, जनसेवा करें और पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें। बोले- इस तरह के कार्य बर्दास्त नहीं किये जायेंगे।


भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा ठगे जाने के बारे में बताता रफीक।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: राशन डीलर को लेकर गलत सिफारिश करने पहुंचे भाजपा नेता को भीड़ ने दौड़ाया

पढ़ें: पैसे के बिना राजनीति नहीं होती, पचास हजार रोज का खर्चा है: आशुतोष

Leave a Reply