बनारस स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय को नया कुलपति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार कुलपति के पद के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। आवेदक 29 अक्तूबर तक रजिस्टर्ड डाक से आवेदन मंत्रालय को भेज सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी 27 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जिससे मंत्रालय ने नये कुलपति के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विज्ञापन जारी कर योग्य व्यक्तियों से आवेदन मांगे गये हैं, जो 29 अक्टूबर तक रजिस्टर्ड डाक से आवेदन भेज सकते हैं। आवेदक के लिए अकादमिक और प्रशासनिक क्षमता अनिवार्य है, साथ ही शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में वृहद स्तर पर कार्य किया हो। आवेदक को विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कम से कम 10 वर्ष पढ़ाने का अनुभव हो। आवेदक की उम्र 67 वर्ष से अधिक नहीं हो।
इसके अलावा उन्हीं आवेदकों के प्रार्थना पत्र पर विचार किया जायेगा, जिसे बीएचयू अधिनियम के तहत गठित पैनल द्वारा संस्तुति सहित भेजा जायेगा, जिसके बाद मंत्रालय की कमेटी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विजिटर (राष्ट्रपति) के पास आवेदन भेजेगी। विजिटर से अनुमति मिलने के बाद आवेदकों का साक्षात्कार होगा, जिसके बाद चयनित नामों की सूची पुनः विजिटर के पास भेजी जाएगी। विजिटर ने सहमति दे दी, तो सही, वरना पुनः आवेदन मांगे जायेंगे। यह भी बता दें कि कथित आंदोलन के चलते बीएचयू और वर्तमान कुलपति हाल-फिलहाल चर्चाओं में बने हुए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: साधारण मानव के रूप में ऋषि थे भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय