भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री का कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी

भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री का कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी
पूर्व राज्यमंत्री भगवान सिंह शाक्य

भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री भगवान सिंह शाक्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। न्यायालय ने उनका गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब सुनवाई नौ जनवरी को होगी।

बदायूं के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी प्रशांत सैनी का 28 अक्टूबर 2011 को अपहरण हुआ था, जिसकी 11 नवंबर 2011 को लाश बरामद हुई थी, इस वारदात को शातिर अपराधी हरीश पहाड़िया और दीपक सिंघल ने अंजाम दिया था। हरीश को पूर्व राज्यमंत्री भगवान सिंह शाक्य के आवास से पुलिस ने 7 जनवरी 2012 को गिरफ्तार किया था, जिससे उन पर हरीश को शह देने का आरोप लगा, इस प्रकरण में उन्होंने जमानत नहीं कराई है।

स्पेशल जज डकैती कोर्ट के विकास कुमार ने मंगलवार को भगवान सिंह शाक्य का गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। प्रकरण में अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।

Leave a Reply