बदायूं के जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष और उनके बेटे पर एक बार फिर आरोप लगा है। बुजुर्ग पीड़ित ने न्यायालय परिसर में पीटने का आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र स्वीकार कर पुलिस ने पीड़ित को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला बालाजी नगर निवासी धर्मवीर सिंह का आरोप है कि वह मुकदमे की सुनवाई के लिए आज न्यायालय गया था, तभी दोपहर करीब 1: 20 बजे महीपाल और उनका बेटा मुकुल प्रताव उर्फ नीलू आ गये और गालियाँ देने लगे, उसने विरोध जताया, तो गाल पर दोनों ने थप्पड़ों की बौछार कर दी, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।
पीड़ित ने थाना सिविल लाइन में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्राथमिक उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए पीड़ित को जिला अस्पताल भेज दिया है। यहाँ यह भी बता दें कि 28 मार्च 2013 को आवास विकास कॉलोनी में मनमोहन की हत्या हुई थी, जिसमें महिपाल सिंह, उनकी पत्नी किरन और बेटा मुकुल प्रताप आरोपी हैं, इस मुकदमे में मृतक के ससुर धर्मवीर पैरवी कर रहे हैं। आरोपी महीपाल सिंह जिला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष हैं।