राज्यमंत्री ने नव वर्ष पर दिया गिफ्ट, सोलर प्लांट लगेगा, पथ प्रकाश और पेजयल व्यवस्था सुधरेगी

राज्यमंत्री ने नव वर्ष पर दिया गिफ्ट, सोलर प्लांट लगेगा, पथ प्रकाश और पेजयल व्यवस्था सुधरेगी

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने नव वर्ष पर बड़ा गिफ्ट दिया है। लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आशा बहनों को स्मार्ट फोन वितरण अभियान का शुभारंभ किया। राज्य में कोविड माहमारी को नियंत्रित करने के प्रयासों में आशा कार्यकर्ताओं के महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें स्मार्ट फोन भेंट किया गया, साथ ही उन्होंने आशाओं को 500 रुपये अतिरिक्त प्रति माह मानदेय देने का आदेश दिया।

इसी क्रम में जनपद बदायूं में भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में देखा गया, यहां राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता, जिलाधिकारी दीपा रंजन व मुख्य चिकित्साधिकारी विक्रम सिंह पुंडीर सहित तमाम सम्बंधित अधिकारियों एवं आशा बहनों की उपस्थिति रही। राज्यमंत्री ने 71 शहरी व 54 ग्रामीण सहित 125 आशाओं को प्रथम चरण में स्मार्ट फोन दिए, शेष आशाओं को अगले चरण में स्मार्ट फोन वितरित किए जायेंगे।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने प्रदेश की सभी आशा बहनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की सुविधा को सबसे निचले पायदान पर ले जाने की सबसे महत्वपूर्ण इकाई आशा बहनें ही हैं। कोरोना के समय में जब पूरा देश और पूरी दुनिया जूझ रही थी, उन स्थितियों में डोर-टू-डोर लोगों की स्क्रीनिंग करना, मेडिसन देना, कोविड टेस्ट करना। ये सभी काम हर जिलों में, गांव में आशा बहन ही बड़ी मजबूती के साथ करती थीं।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन वितरण का ये अभियान आशा बहनों को और सशक्त करने में मदद करेगा। प्रदेश व केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयासों से यहां 80,000 आशा बहनों को स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है, शेष 80,000 को दूसरे चरण में स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये जायेंगे, इस अवसर पर आशा बहुओं का मानदेय 500 रुपए बढ़ाने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रतिदिन कोई ना कोई घोषणा और सौगात देने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश में 80 हजार आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देकर डिजिटलीकरण की तरफ रुख करने का संदेश दिया गया है।

शहरी क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल योजना के अंतर्गत प्रदेश के राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों के चलते शासन द्वारा वजीरगंज क्षेत्र में वार्ड नंबर- 4 में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए करीब 29 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं l पहले भी राज्यमंत्री अपने क्षेत्र में तीन स्थानों पर श्मशान घाट के लिए शासन से धनराशि दिला चुके हैं l प्रथम किश्त के रूप में 7.20 लाख रूपये जारी कर दिए हैं, उनका दावा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास का पहिया तेजी से दौड़ रहा हैl

इसके अलावा राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के प्रयासों से ही नगर पंचायत वजीरगंज में पथ प्रकाश और पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए शासन ने एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर पूंज योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट को मंजूरी दी है, इसके लिए शासन ने करीब 50 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है l इस संबंध में निदेशक नगरीय विकास अधिशासी ने नगर पंचायत वजीरगंज को पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने सभी जरूरी औपचारिकता पूर्ण कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

राजमंत्री श्री गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों वजीरगंज क्षेत्र की जनता ने उनसे पथ प्रकाश और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त कराये जाने की मांग की थी l जनता की मांग पर उन्होंने शासन को एक प्रस्ताव देकर एपीजे अब्दुल कलाम सौर पुंज योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट दिलाए जाने का अनुरोध किया था, उनके प्रस्ताव पर शासन ने मोहर लगाते हुए सोलर प्लांट को मंजूरी दे दी हैl महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि शासन ने इसके लिए 49. 68 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है l

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply