जिला बस्ती में अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि विसर्जन के समय नाव के अनियंत्रित होने से पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, पुजारी सरोज बाबा, विधायक अजय सिंह, विधायक रवि सोनकर, एस.पी. दिलीप कुमार व एडीएम के साथ ही कई अन्य लोग नदी में गिर गये और फिर डूबने लगे, जिन्हें कार्यकर्ताओं और पुलिस ने बचा लिया। घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
शनिवार दोपहर से ही अस्थि विसर्जन के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और पुलिस-प्रशासन के अफसर जुटने लगे थे। भजन कीर्तन के साथ अमहट तट पर पहुंच गये। शाम लगभग 6: 15 बजे श्रद्धांजलि स्थल पर नेताओं की संख्या बढ़ गई तो, विसर्जन स्थल पर नाव की व्यवस्था की गई, जिसमें महत्वपूर्ण लोगों को ही विसर्जन के लिए जाना था। नाव के आते ही सांसद और विधायकों के साथ कुछ पदाधिकारी चढ़ने का प्रयास करने लगे, जिससे नाव अनियंत्रित हो गई। नाव के अनियंत्रित होने से कई नेता नदी में जा गिरे तो, अफरा-तफरी मच गई।
पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, पुजारी सरोज बाबा, विधायक अजय सिंह, विधायक रवि सोनकर, एस.पी. दिलीप कुमार व एडीएम पानी में डूबने लगे। कार्यकर्ताओं ने अष्टभुजा शुक्ल, सरोज बाबा, अजय सिंह व रवि सोनकर को पानी से निकाला, साथ ही सीओ पानी में कूद गये, उन्होंने एसपी की जान बचा ली, जिसके बाद नेता विसर्जन किये बिना ही चले गये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)