बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रभावशाली नेताओं में से एक पूर्व विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री योगेन्द्र सागर के भाई वरिष्ठ आईपीएस अफसर अनिल सागर के निधन पर बरेली में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा में तमाम दलों के नेता और वरिष्ठ आईएएस और वरिष्ठ आईपीएस अफसर सम्मिलित हुए। नेताओं और अफसरों ने दुःख में डूबे परिवार को सांत्वना दी एवं मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
योगेन्द्र सागर बरेली स्थित ग्रीन पार्क में रहते हैं, जहाँ आज अनिल सागर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। प्रार्थना सभा में एडीजी प्रेमप्रकाश, आईजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईएएस अनिल गर्ग, विधायक महेश चंद्र गुप्ता, भगवत सरन गंगवार, सुप्रिया ऐरन, पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, पूर्व एमएलसी भारत सिंह यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया”, कुलदीप वार्ष्णेय, दीपमाला गोयल, प्रेम स्वरूप पाठक, गुलशन सक्सेना, बरेली और मुरादाबाद मंडल के साथ प्रदेश भर से तमाम अफसर, नेता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए, सभी ने मृतक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं परिवार को सांत्वना दी। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने योगेन्द्र सागर से फोन पर वार्ता कर दुःख व्यक्त किया एवं अन्य तमाम विशिष्ठ लोगों ने भी फोन किये।
उल्लेखनीय है कि 1995 बैच के आईपीएस अफसर अनिल सागर पश्चिम बंगाल में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे थे, वे एडीजी रैंक पर प्रमोशन पाने वाले थे, हाल-फिलहाल गृह सचिव का दायित्व संभाल रहे थे। 45 वर्षीय अनिल सागर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पहले ब्रेन हेमरेज का शिकार हुए, फिर पैरालाइसिस का अटैक पड़ गया, इससे जूझते हुए ही इन्फैक्शन का शिकार हो गये और अंत में उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया, जिसके बाद डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाये। 26-27 मार्च की रात में उनका निधन हो गया था, इससे पहले होली के दौरान वे दिल्ली स्थिति एक निजी अस्पताल में भी भर्ती रहे थे तब, सुधार होने पर डॉक्टर ने उन्हें घर भेज दिया था लेकिन, पश्चिम बंगाल में पहुंच कर पुनः हालत खराब हो गई थी।
पढ़ें: लंबी बिमारी के बीच हार्ट अटैक से आईजी अनिल सागर का निधन
अनिल सागर बदायूं जिले में स्थित बिनावर थाना क्षेत्र के गाँव त्रिलोकपुर के मूल निवासी थे, उनके बड़े भाई योगेन्द्र सागर प्रभावशाली भाजपा नेता हैं एवं भतीजा कुशाग्र सागर बिसौली विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक है एवं भाई संजीव सागर पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर हैं। अनिल सागर के दो बच्चे हैं, बेटी 17 और बेटा 14 वर्ष का है और पत्नी का नाम शीतल सागर है, साथ ही बहनें और अन्य तमाम रिश्तेदार प्रतिष्ठित दायित्व संभाल रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)