उत्तर प्रदेश सरकार पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कॉल काल सेंटर की स्थापना करेगी। इसके अलावा पत्रकारों को पेंशन एवं बीमा कवर देने की योजना पर भी गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है।
उक्त घोषणा आज लखनऊ में प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा यू.पी. प्रेस क्लब में आयोजित किये गये मध्यान्ह भोज में की। इस दौरान अध्यक्ष श्री तिवारी द्वारा उठायी गयी पत्रकारों की विभिन्न मांगों पर श्री सहगल ने कहा कि पेंशन का दायरा बढ़ाते हुए इसे ज्यादा से ज्याद पत्राकारों को लाभ पहुँचाने पर विचार किया जा रहा है, इस पर आने वाले वित्तीय भार का परीक्षण हो रहा हे। उन्होंने कहा कि समिति की कुछ माह पूर्व रखी गयी ग्रुप मेडिक्लेम, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा एवं सामूहिक बीमा व इश्योंरेंस के प्रस्तावों पर परीक्षण चल रहा है। इस संबंध में देश के कई अन्य राज्यों द्वारा जारी किये गये शासनादेशों का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा सम्यक परीक्षणोपरान्त समिति की इन मांगों पर जल्द निर्णय लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि समिति की मांग पर हाल ही में राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को संजय गाॅंधी पी.जी.आई. में मिल रही सुविधा को उनके परिजनों को देने की समिति की मांग पर सरकार अवश्य विचार करेगी। श्री सहगल ने कहा कि फिलहाल कुछ परिजनों को गंभीर बीमारी में लाभ दिया गया है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर कड़ा कानून बनाने की मांग की।
इससे पूर्व समिति के प्रभावशाली अध्यक्ष हेमंत तिवारी और लोकप्रिय सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रमुख सचिव का जोरदार स्वागत किया, साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अरूण कुमार त्रिपाठी, मोहम्मद ताहिर, संयुक्त सचिव श्रीधर अग्निहोत्राी, रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष इन्देश रस्तोगी, कार्यकारिणी सदस्य टी.बी. सिंह, दिलीप सिन्हा, तमन्ना फरीदी, नवेद शिकोह, भारत सिंह, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जितेन्द्र दुबे, अमिताभ त्रिवेदी, अब्दुल अजीज सिद्दीकी, अनुभव शुक्ला, अखिलेश कुमार सिंह, सबीबुल हसन ने भी प्रमुख सचिव का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रमुख सचिव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्राकार ज्ञानेन्द्र शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना सलाहकार ए.एम. खान, जे.पी. तिवारी, प्रदीप कपूर, हसीब सिद्दीकी, अशोक निगम, अजय कुमार, प्रमोद गोास्वामी, सुरेन्द्र दुबे, सुरेश बहादुर सिंह, अमिता वर्मा, अफजाल अंसारी, विपिन चौबे, उन्मुक्त मिश्रा, राजीव वाजपेई, राजेश सिंह, ब्रजेन्द्र पारासर, एम. हसन, राजेश के. सिंह, मसूद हसन, ब्रजेश शुक्ला, शिव सरण सिंह, विजय उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र शुक्ला, मनीष चन्द्र पाण्डेय, वीरेन्न्द्र सिंह, सहित 675 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक