बदायूं में विधान सभा चुनाव के दौरान इस्लामियां इंटर कॉलेज पर हुए बवाल में नामजद भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य को बड़ी राहत मिल गई है। पुलिस की विवेचना में अंकित मौर्य को आरोप मुक्त पाया गया, जिस पर न्यायालय ने भी अपनी मोहर लगा दी है।
चुनाव के दौरान 15 फरवरी 2017 को इस्लामियां इंटर कॉलेज पर बवाल हुआ था। जालंधरी सराय के रानू खां ने आरोप लगाया था कि वह पप्पू, गुड्डू, फुरकान, सल्लन, अल्फाज के साथ वोट डालने गया था, तभी महेश चंद्र गुप्ता के आवास से अंकित मौर्य और पप्पू, जितेन्द्र, शिव, विक्की ने नाजायज हथियारों के साथ हमला बोल दिया। मुसलमानों को भगाने की बात कहते हुए आये और महिलाओं से भी अश्लीलता की। मारपीट, पथराव और तोड़-फोड़ की, जिसमें घायल भी हुए।
उक्त प्रकरण में रानू ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना की, तो आरोप असत्य पाया गया। पुलिस की फाइनल रिपोर्ट न्यायालय में पहुंची, तो रानू ने भी पुलिस की बात को स्वीकार कर लिया, जिसके बाद न्यायालय ने अंकित मौर्य सहित अन्य सभी आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)