थाना परिसर में किशोरी का यौन शोषण करने के आरोपी सिपाही वीरपाल सिंह यादव के बहनोई सहित दो सिपाही और निलंबित कर दिए गये हैं। फिलहाल दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
आरोपी सिपाही वीरपाल सिंह यादव का बहनोई अरुण कुमार सिंह यादव व सिपाही राज कमल यादव बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी नबादा में तैनात थे। फिलहाल बताया जा रहा है कि सीओ सिटी के निरीक्षण में दोनों सिपाही नदारद मिले, इसलिए निलंबन किया गया है, जबकि सूत्रों का कहना है कि यह दोनों सिपाही आरोपी वीरपाल सिंह यादव की मदद कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि बदायूं जिले में स्थित मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाँव प्रहलादपुर निवासी एक महिला ने 1 जनवरी को एसएसपी को प्रार्थना देकर कहा था कि 31 दिसंबर को उसके पति आँखों का इलाज कराने बरेली गये हुए थे और वह बेटी के साथ घर पर थी। मूसाझाग थाने में तैनात सिपाही अवनीश यादव व वीरपाल यादव सिरसा गाँव की ओर से कार से आये और शौच को गई उसकी 14 वर्षीय बेटी को उठा ले गये, लेकिन बाद में उसका यौन शोषण कर छोड़ गये। महिला का आरोप है कि सिपाहियों ने उसकी बेटी के साथ थाने में दुष्कर्म किया। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज हो चुका है एवं दोनों सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है, साथ ही मूसाझाग थाने के समस्त स्टाफ को भी हटा दिया गया है।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
आरोपी सिपाही वीरपाल सिंह यादव, दूसरा आरोपी फरार
किशोरी नाबालिग घोषित, मुख्यमंत्री ने दिए पांच लाख
दरोगा लाइन हाजिर व एक दरोगा और मुंशी निलंबित
सिपाहियों की गिरफ्तारी को लगाया एसटीएफ: एडीजी