उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्थित उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव कटरा सआदतगंज की चर्चित घटना में आज एसआईटी के प्रार्थना पर कोर्ट ने मुख्य आरोपी पप्पू यादव को रिमांड पर लेने की सशर्त मंजूरी दे दी, वहीं गाँव में आज भी छुटभैये नेताओं का जमावड़ा रहा, साथ ही पीड़ित परिजनों को पुलिस ने सीबीआई जाँच का संस्तुति पत्र सौंप दिया।
कोर्ट ने एसआईटी को सशर्त रिमांड देते हुए कहा है कि पूछताछ के समय वीडियोग्राफी होगी और पप्पू चाहे, तो उसका वकील भी साथ रहेगा एवं सुबह दस बजे जेल से लेने के बाद शाम सात बजे से पहले पप्पू को जेल में छोड़ना होगा। गाँव में आज फोसेंसिक टीम ने पुनः कुछ सैंपल जमा किये हैं। पुलिस ने धरने पर बैठे परिजनों को शासन द्वारा केंद्र सरकार को भेजा सीबीआई जांच का संस्तुति पत्र सौंप दिया, इसके बावजूद कुछ छुटभैये धरने पर बैठे रहे और परिजनों को बरगलाते रहे। घटना स्थल पर पुलिस बल भी तैनात रहा।
संबंधित लेख व खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
दलीय और जातीय राजनीति का शिकार हुआ बदायूं कांड
लगता ही नहीं कि अखिलेश यादव सरकार चला रहे हैं
अगवा कर दुष्कर्म के बाद यादवों पर बहनों की हत्या का आरोप