बदायूं में यातायात व्यवस्था सबसे बुरी अवस्था में पहुंच गई है, इसके बावजूद सुधार की दिशा में प्रयास भी नहीं किये जा रहे हैं। राह चलती महिला को ट्रक ने शहर में कुचल दिया। राहगीरों की जागरूकता के चलते चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताते हैं कि बरेली दिशा से जा रहे ट्रक संख्या यूपी 25 सीटी- 2564 ने टीवीएस बाइक की एजेंसी के पास राह चलती महिला को कुचल दिया। ट्रक के नीचे आने से महिला का एक पैर पूरी तरह कुचल गया और धड़ से अलग हो गया है। घटना के बाद चालक ट्रक को दौड़ा ले गया लेकिन, जागरूक राहगीरों के पीछा करने पर चालक लालपुल पुलिस चौकी से पहले ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
उधर घायल महिला आधा घंटा तक सड़क पर ही तड़पती रही। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला का अभी नाम व पता ज्ञात नहीं हो पा रहा है। बता दें कि जिले भर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। शहर में अधिकांश समय जाम रहता है एवं कहीं न कहीं हर दिन हादसा होता है, जिनमें जान जाती रहती हैं लेकिन, सड़क हादसों में मरने वालों को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)