बदायूं जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब बदमाश सीधे पुलिस को निशाना बना लगे हैं, ऐसे में आम आदमी की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। तीन दिन पहले एसएसपी ऑफिस के सामने एक महिला से कुंडल लूटने की घटना हुई थी और आज एसएसपी के गनर से ही साढ़े पांच लाख रूपये लूटने की कोशिश की गई। एक लुटेरा दौड़ कर भीड़ ने पकड़ लिया एवं दूसरा लुटेरा भागने में सफल हो गया।
दुस्साहसिक वारदात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लगभग एक बजे घटित हुई। बताया जाता है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के गनर मुनिराज ने लाबेला चौराहे के पास स्थित पंजाब नैशनल बैंक से साढ़े पांच लाख रूपये आहरित किये। एलआईयू के विजेंद्र बाइक चला रहे थे और मुनिराज रुपयों से भरा थैला लिए पीछे बैठे थे, वे वन विभाग के सामने होते हुए पुलिस लाइन जा रहे थे, तभी पल्सर बाइक सवार दो लोग आये और ब्रेकर के कारण स्पीड कम होने से उन्होंने बराबर आकर थैले पर झपट्टा मारा, लेकिन मजबूत पकड़ होने के कारण थैला मुनिराज के हाथ से नहीं छूटा, तो लुटेरे बाइक घुमा कर भाग खड़े हुए, इस पर विजेंद्र ने पीछा करना शुरू कर दिया एवं भीड़ भी पकड़ने को दौड़ पड़ी। दोनों जोगीपुरा रोड पर घिर गये। बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे को भीड़ ने गिरा लिया, लेकिन बाइक चलाने वाला लुटेरा भागने में सफल रहा। हाथ आये लुटेरे की भीड़ ने जमकर मार लगाई है, लेकिन लुटेरे ने अपना नाम, पता नहीं बताया। घटना सिविल लाइन क्षेत्र की है, पर सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस पहले पहुंची, जो लुटेरे को ले गई। पकड़े गये लुटेरे से कोतवाली में पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर व्यापारी वर्ग में दहशत फैल गई है।