बदायूं के तेजतर्रार एसएसपी चन्द्रप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों पर कहर ढा रही है। साहसिक अंदाज में पुलिस ने बेहद संवेदनशील कस्बा ककराला में सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में छापा मारते हुए सट्टे का धंधा करने वाले को गिरफ्तार किया है, इस दौरान पुलिस पर फायरिंग और जोरदार पथराव भी किया गया। चौकी इंचार्ज और एसओ के विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ने बताया कि अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा ककराला में रूस्तम पुत्र सुलेमान निवासी वार्ड संख्या- 18 द्वारा अपने घऱ में जुआ कराने, शराब का अवैध धंधा करने एवं गोकशी का कार्य बड़े स्तर पर कराने की सूचना प्राप्त हो रही थी, इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर क्षेत्राधिकारी (नगर) व क्षेत्राधिकारी दातागंज के निर्देशन में एक टीम का गठन किया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन, थानाध्यक्ष उसहैत एवं थानाध्यक्ष उसावां टीम की द्वारा सूचना की पुष्टि होने पर 26 सितंबर की रात्रि करीब 9.30 बजे रूस्तम के घर एवं घेर पर दबिश दी गई, तो दो फड़ लगे हुये थे, जिसमें करीब 25 से 30 लोग जुआ खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि एक फड़ पर अभियुक्त रूस्तम पुत्र सुलेमान एवं दूसरे फड़ पर अशरफ व अमजद पुत्रगण रूस्तम द्वारा फड़ पर वसूली की जा रही थी तथा मौके पर 60-70 प्रतिबन्धित पशुओं की खाल भी रखी हुई थी। पुलिस द्वारा 14 लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त रूस्तम बहुत शातिर किस्म का अपराधी है, इसके साथियों द्वारा शोर मचाने पर अपराधियों के घर की महिलायें व पुरूष लगभग 50-60 लोग लाठी-डंडों व अस्लाहों के साथ आ गये और इनको बचाने के लिये फायरिंग व पथराव करने लगे, जिससे भगदड मच गई। पथराव का सहारा लेकर एक आपराधी को छोड़ कर बाकी शेष अपराधी पुलिस अभिरक्षा से निकल भागे। अपराधियों के द्वारा किये गये पथराव व फायरिंग से पुलिस के 4 जवान घायल हो गये व थाना सिविल लाइन की टाटा सूमों भी क्षतिग्रस्त कर दी। सभी अभियुक्तों पर धारा 147/148/149/307/332/336/353/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम व 3/4 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है। थाना अलापुर पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दे दिए गये हैं, साथ ही क्षेत्र में अवैध कारोबार होने के चलते ककराला के चौकी इंचार्ज और एसओ की जांच बैठा दी गई है।
कस्बा उसहैत में पंजाब नेशनल बैंक शाखा से फरजाना पत्नी कमर निवासी कस्बा उसहैत ने 26000 रूपये निकाले थे और वे पैदल जा रही थीं, तभी बैंक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर 2 अज्ञात व्यक्ति फरजाना से रुपयों का थैला छीनकर फरार हो गये। पीड़ित महिला की पहचान पर थानाध्यक्ष उसहैत द्वारा तत्काल सघन अभियान चलाकर अभियुक्त सुनील व अनिल पुत्रगण भरत सिंह निवासी करीमनगर थाना उसहैत को दिल्ली भागते समय कस्बा उसहैत के बस स्टैण्ड पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों से 25000 रूपये बरामद हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 5000 रूपये का नगद पुरस्कार दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी उझानी के निर्देशन में बुधवार को थानाध्यक्ष उसहैत व पुलिस के साथ संयुक्त रूप से एक व्यक्ति नरेश पुत्र जगदीश चन्द गुप्ता निवासी कस्बा व थाना उसहैत को 50 लीटर स्प्रिट के साथ मोटर साइकिल पर ले जाते हुए पकड़ा गया, जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपनी निशानदेही पर अपने घर के तहखाने कस्बा उसहैत से नकली देशी शराब के बने हुये 45 पौवे, 95 खाली पौवे, 150 रैपर व 1 कि. ग्रा. यूरिया भारी मात्रा से सील बरामद हुई हैं। अभियुक्त खतरनाक रसायन का अवैध रूप से भारी मात्रा में व्यापार करता था तथा देशी शराब को अपने साथी चित्रभान गुप्ता उर्फ बन्टी के साथ मिलकर कृत्रिम तरीके से बनाकर आम जनता को सप्लाई करने का कारोबार भी करता था। अभियुक्त नरेश व चित्रभान गुप्ता के विरुद्ध थाना उसहैत पर मुकदमा अपराध संख्या- 419/17 धारा 60/72 ईएक्स एक्ट व 420/468/272/273/182 आईपीसी के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)