सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के परिवार की महिलायें राजनीति से दूरी बनाये हुए थीं, पर दूसरी पीढ़ी की महिलायें राजनीति से स्वयं को दूर नहीं रख सकीं, इसका पुरुषों ने विरोध नहीं किया, बल्कि उनका साथ दिया और परिणाम भी सकारात्मक आये। डिम्पल यादव कन्नौज से सांसद बाद में बनीं, वे उससे पहले सुर्खियों में आ गईं, इसी तरह प्रतीक यादव की शादी हुई, तो उनकी पत्नी अपर्णा सिंह भी राजनीति में आ गईं और वे भी राजनीति में कदम रखने से पहले सुर्खियों में आ गईं, वे फिलहाल लखनऊ के कैंट क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हैं।
डिम्पल यादव और अपर्णा सिंह को लेकर जनता में हमेशा उत्सुकता बनी रहती है और जनता की उत्सुकता के चलते मीडिया भी तरजीह देने को मजबूर है। डिम्पल यादव सार्वजनिक तौर पर बहुत ज्यादा नहीं बोलतीं, वे मौन रह कर काम करना पसंद करती हैं, इसके उलट अपर्णा सिंह हर विषय पर बेवाकी से राय प्रकट करती रहती हैं।
खैर, सपा सुप्रीमो के परिवार में गुटबाजी होने की खबरें आती हैं, तो उन खबरों में डिम्पल यादव और अपर्णा सिंह को लेकर भी कई तरह की बातें कही जाती रही हैं, लेकिन यह दोनों जब भी सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ होती हैं, तो नकारात्मक खबरें और तमाम तरह की आशंकायें स्वतः ध्वस्त हो जाती हैं, इन दोनों के बीच की ट्यूनिंग को देख कर हर कोई स्तब्ध रह जाता है, साथ ही आनंदित भी हो उठता है। पिछले दिनों मेट्रो के ट्रायल के अवसर पर ली गई अपर्णा सिंह और डिम्पल यादव की सेल्फी छाई हुई है, पर यह कोई पहली फोटो नहीं है, वे जब भी साथ होती हैं, तो ऐसे ही खुश नजर आती हैं।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
सपा सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ने लखनऊ में किया मेट्रो का ट्रायल