रूचि वीरा का आंवला क्षेत्र में भी पीछा नहीं छोड़ रहा है ब्रह्मपाल कांड

रूचि वीरा का आंवला क्षेत्र में भी पीछा नहीं छोड़ रहा है ब्रह्मपाल कांड

आंवला लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बना कर बहुजन समाज पार्टी को बिजनौर से रूचि वीरा को जिस कारण से भेजना पड़ा था, वह कारण रूचि वीरा का पीछा यहाँ भी नहीं छोड़ रहा है। जिस प्रकार गर्मी के मौसम में आग तेजी से फैलती है, वैसे ही चुनावी मौसम में अफवाहें तेजी से फैलती हैं। रूचि वीरा को दलित विरोधी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि रूचि वीरा आजम खान की करीबी रही हैं, उन्होंने समाजवादी पार्टी से राजनीति में प्रवेश किया और बिजनौर विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विजयी हुईं। आजम खान के खुले संरक्षण के चलते रूचि वीरा ताकतवर विधायक मानी जाती थीं, इसीलिए उन्होंने समाजवादी पार्टी के विरोध के बावजूद जिला पंचायत के अध्यक्ष पर पति उदयन वीरा को चुनवा लिया था।

रूचि वीरा समाजवादी पार्टी में थीं, इसलिए वे बसपा कार्यकर्ताओं के साथ कड़ाई से पेश आती थीं। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बसपा के सैक्टर प्रभारी रहे ब्रह्मपाल की पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज देवी को धमकाने और घर में तोड़-फोड़ करने का आरोप रूचि वीरा पर लगा था, इस प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज हुआ था पर, पुलिस ने एफआर लगा दी थी। 3 फरवरी 2018 को ब्रह्मपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई तो, उसका आरोप भी रूचि वीरा पर ही लगा।

राजनैतिक वातावरण बदला तो, दिसंबर- 2018 में रूचि वीरा ने पाला बदल लिया और बसपा में शामिल हो गईं, उन्हें लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया तो, बसपाईयों ने खुला विरोध शुरू कर दिया। ब्रह्मपाल कांड उछलने के बाद बसपा ने रूचि वीरा को पीछे खींच लिया और फिर आंवला लोकसभा क्षेत्र से टिकट दे दिया।

अब आंवला लोकसभा क्षेत्र में ब्रह्मपाल कांड का उल्लेख करते हुए दलितों के बीच यह बात फैलाई जा रही है कि रूचि वीरा दलित विरोधी हैं, वे सपा सरकार में दलितों का शोषण कर चुकी हैं। अफवाह कितनी असरदार होगी, यह तो भविष्य में ही स्पष्ट हो सकेगा पर, ब्रह्मपाल कांड का आंवला क्षेत्र में चर्चा का विषय बनना रूचि वीरा के लिए चिंता की बात मानी जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply