बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर में तैनात थानाध्यक्ष रघुराज पूरी तरह से बहुजन समाज पार्टी की मानसिकता के व्यक्ति हैं, जिससे व्यक्तिगत तौर पर ठाकुरों से ईर्ष्या करते हैं और किसी भी हद तक जाकर पद का दुरूपयोग कर रहे हैं। सभ्रांत व धनाढ्य परिवार के इकलौते बेटे पर पहले चोरी का फर्जी का मुकदमा लिख दिया और अब स्वयं दबिश देकर अधीनस्थों से रिश्वत देने का दबाव बनवा रहे हैं। एसओ रघुराज की दहशत के चलते बेकसूर भूमिगत हो गया है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव गढ़ीखानपुर निवासी दुष्यंत कुमार सिंह का आरोप है कि एसओ रघुराज ने उसके विरुद्ध जाति विरोधी मानसिकता के चलते फर्जी प्रार्थना पत्र पर चोरी करने का फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। सभ्रांत और धनाढ्य परिवार के माता-पिता की इकलौती संतान दुष्यंत पर चोरी के मुकदमा को लेकर क्षेत्र का हर आदमी स्तब्ध है। मुकदमा लिखाते समय फर्जी गवाह बनाये गये थे, जिन्होंने शपथ पत्र दे दिए हैं कि चोरी की कोई घटना नहीं हुई, इसके बावजूद एसओ रघुराज ठाकुर विरोधी होने के चलते लगातार दबिश दे रहे हैं, जबकि चोरी की धारा- 380 आईपीसी में गिरफ्तार करने का प्रावधान ही नहीं है, इसके बावजूद रक्षाबंधन के दिन भी दुष्यंत को गिरफ्तार करने के लिए एसओ ने दबिश दी। एसओ की दहशत के चलते बेकसूर दुष्यंत भूमिगत है एवं परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि एसओ रघुराज स्वयं लगातार दबिश दे रहे हैं, वहीं अपने चालक मलखान सिंह और सब-इंस्पेक्टर रंजीत बहादुर से रिश्वत देने का दबाव बनवा रहे हैं। समृद्ध परिवार का होने के कारण दुष्यंत से पहले एक लाख रूपये मांगे गये, उसने असमर्थता जताई, तो 90, 80 और 60 हजार से घटते हुए 50 हजार रूपये देने का फरमान सुना दिया गया, साथ ही कहा गया कि इतनी रिश्वत तुम नहीं दोगे, तो तुम्हें जेल भेजने के लिए विरोधी पक्ष और ज्यादा देने को तैयार है एवं चोरी की धारा को लूट में परिवर्तित करने का डर भी दिखाया गया। दुष्यंत से यह भी कहा गया कि रिश्वत में सीओ और एएसपी (आरए) का भी हिस्सा है। चोरी का मुकदमा दर्ज होने से परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है, वहीं उससे मोटी रकम भी मांगी जा रही है। बेकसूर दुष्यंत ने एसएसपी, आईजी, एडीजी, डीजीपी और मुख्यमंत्री से न्याय दिलाने की पुनः गुहार लगाई है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: बसपा की मानसिकता के जाति विरोधी एसओ के चलते दहशत में हैं ठाकुर