बदायूं के गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव और राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने माँ सरस्वती की वंदना और अतिथियों के सम्मान में मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव में छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में कुछ भी कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बदायूं की स्थिति पहले से बेहतर हुई है तथा विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। सांसद ने कहा कि महिला सुरक्षा में 1090 हेल्प लाइन का कार्य सर्वाधिक सफल और सराहनीय रहा है। महिलाओं के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिनसे महिलाओं का सामाजिक उत्थान हो रहा है।
राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने प्रतिभा निखारने वालों की खुल कर प्रशंसा की, इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।