बदायूं में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल की तरह ही दलाल हावी होने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय जनता और मरीजों को बरगला कर दलालों ने हंगामा शुरू कर दिया है, इन पर शीघ्र ही अंकुश न लगाया गया, तो हालात भयावह हो जायेंगे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज विकास की प्रक्रिया में हैं, वहां भवन बन रहा है, स्टाफ की पूर्ति की जा रही है, साथ ही अन्य तमाम व्यवस्थायें भी लगातार सुधारी जा रही हैं, ऐसे में वहां भी दलाल पहुंचने लगे हैं और हावी होने का प्रयास करने लगे हैं। मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने दलालों को तवज्जो नहीं दी, तो उन्होंने क्षेत्रीय जनता और मरीजों को बरगला कर हंगामा कराना शुरू कर दिया है।
शुक्रवार को दलालों ने क्षेत्रीय जनता को लामबंद कर मेडिकल कॉलेज में तालाबंदी कर दी। सूचना पर पहुंची उझानी कोतवाली पुलिस ने ताला तो खुलवा दिया, लेकिन हंगामा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की, जिससे उनका साहस और बढ़ सकता है। बता दें कि दलालों के हावी होने से जिला अस्पताल की व्यवस्थायें आम आदमी तक नहीं पहुंच पा रही हैं, ऐसे में दलाल मेडिकल कॉलेज में हावी हुए, तो उसका बनना भी निरर्थक साबित होगा।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक