बदायूं स्थित जिला कारागार के अधीक्षक एल.एन. दोहरे, डिप्टी जेलर सुनील गौतम और सीओ दीपक चौहान के निलंबन के बाद डीसीबी चेयरमैन व लोकप्रिय युवा सपा नेता ब्रजेश यादव की वाह-वाह हो गई। ब्रजेश यादव ने आज प्रेस वार्ता कर जनता से आह्वान किया कि मनमानी और भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध उन्हें निरंतर अवगत कराते रहें, वे सरकार और पार्टी को बदनाम कराने वालों को छोड़ेंगे नहीं।
उल्लेखनीय है कि संभल जिले में स्थित कोतवाली गुन्नौर क्षेत्र के गाँव नदरौली निवासी तुकमेश यादव (24) की रविवार रात बदायूं स्थित जिला कारागार में मृत्यु हो गई थी। मृतक के भाई योगेश यादव ने आरोप लगाया था कि नदरौली के ही निवासी मुनीश, राजेश और उदयवीर से मिल कर जेल अधीक्षक एल.एन. दोहरे, डिप्टी जेलर सुनील गौतम और सीओ दीपक चौहान ने तुकमेश को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भाई योगेश यादव की तहरीर पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने धारा- 302 और 120बी आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।
सोमवार को जिला कारागार के बंदियों ने मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर जेल अफसरों के विरोध में भूख हड़ताल शुरू कर दी, तो शासन तक हड़कंप मच गया। रात में ही डीआईजी (जेल) शशि श्रीवास्तव पहुँच गईं, लेकिन बंदी उनसे बात करने को तैयार नहीं हुए। मंगलवार को समूचा जिला प्रशासन जूझता रहा, लेकिन आक्रोशित बंदी किसी अफसर की बात तक सुनने को तैयार नहीं हुए। जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई। बंदी सांसद धर्मेन्द्र यादव को बुलाने पर अड़े हुए थे, इस पर प्रशासन ने सांसद के प्रतिनिधि अवधेश यादव और विधायक आशीष यादव को बुलाया, लेकिन बंदियों ने उनसे भी बात नहीं की, इसके बाद प्रशासन के आग्रह पर डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव जेल के अंदर पहुंचे, तो बंदियों ने उनसे खुल कर बात। ब्रजेश यादव ने जेल के अंदर मनमानी और भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर आश्वस्त किया, तो बंदियों ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी थी, तो शासन तक ब्रजेश यादव की वाह-वाही की गई।
बंदियों की मांग को ब्रजेश यादव ने शासन तक पहुंचवाया, जिससे मनमानी और भ्रष्टाचार करने वाले जेल अधीक्षक एल. एन. दोहरे, डिप्टी जेलर सुनील गौतम और सीओ को निलंबित कर दिया गया। शासन ने जेल अधीक्षक के पद पर फैजाबाद से कैलाशपति त्रिपाठी को भेजा है, उन्होंने गुरूवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। तीनों आरोपियों के निलंबित होने से जेल के अंदर जश्न मनाया गया, साथ ही डीसीबी के चेयरमैन व लोकप्रिय युवा सपा नेता ब्रजेश यादव की जमकर प्रशंसा की गई।
ब्रजेश यादव ने आज जिला को-ऑपरेटिव बैंक के कार्यालय में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि वे मनमानी और भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों के विरुद्ध हैं, इनके कारण सरकार और पार्टी बदनाम हो रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्ट अफसरों का स्टिंग करें और उन्हें उपलब्ध करा दें, वे कार्रवाई करायेंगे, साथ ही कहा कि वे हर महीने जेल का निरीक्षण करेंगे, ताकि बंदियों के साथ पुनः अमानवीयता न हो और भ्रष्टाचार न पनप सके।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
One Response to "भ्रष्ट अफसरों का स्टिंग करें, वे कार्रवाई करायेंगे: ब्रजेश"