उत्तर प्रदेश के नेता अफसरों को धमका रहे हैं और गालियों की बौछार कर रहे हैं, इस मामले में सपा और बसपा के नेताओं में प्रतियोगिता सी चलती नजर आ रही है। बिजनौर के बसपा विधायक मोहम्मद गाजी के पुलिस को गरियाने का मामला चल ही रहा है, ऐसे में बागपत विधान सभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और प्रदेश के राज्य मद्य निषेध परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय से बात कर रहे हैं। वार्ता के दौरान वे सिर्फ धमका रहे हैं। डीएम को जातिसूचक शब्द प्रयोग करते हुए कुत्ता तक बोल गये, साथ ही पूरे जिला प्रशासन को भ्रष्टाचार में लिप्त बता रहे हैं। डीएम और सीडीओ को औकात दिखाने की चेतावनी देते हुए तांडव करने की बात कह रहे हैं। यमुना से रेत उठवाने की भी बात कहते सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के तबादले को कहा था, जिनके तबादले न होने पर वे भड़क गये और नैतिकता की सीमा रेखा लाँघ गये।
संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
ऑडियो सुनने के लिए नीचे क्लिक करें