लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के तत्वाधान में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे। समारोह में समाजवादी पार्टी से निकाले जा चुके बदायूं सदर क्षेत्र के विधायक आबिद रजा भी मौजूद रहे, जिससे यह अफवाह फैल गई कि आबिद रजा की सपा में वापसी हो सकती है, इसको लेकर पत्रकारों ने सांसद धर्मेन्द्र यादव से सवाल किया, तो उन्होंने अफवाह का खंडन कर दिया।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सवाल पर स्पष्ट जवाब दिया कि सरकारी कार्यक्रम था, जिसमें कोई भी जा सकता है। उन्होंने आबिद रजा का नाम लिए बिना कहा कि उनको बदायूं के लोगों ने जनप्रतिनिधि चुना है, तो वे भी जा सकते हैं, लेकिन पार्टी का कार्यक्रम होगा, तब सोचा जायेगा। बोले- मुख्यमंत्री के द्वारा ही निकाले गये हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी में वापस आने का सवाल ही नहीं उठता।
रविवार से शहर में फैली अफवाह पर सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान आते ही विराम लग गया, जिससे आबिद रजा के विरोधियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं।
संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक
नोटबंदी से जनता परेशान, देश का विकास एक साल पिछड़ गया: अखिलेश
आजम खां के दरबार में कायम है आबिद रजा की धमक
कोर्ट को तथ्यहीन लगी आबिद रजा की याचिका
अखिलेश यादव ने आबिद रजा को किया पार्टी से निष्कासित
सांसद धर्मेन्द्र यादव का बयान देखने/सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें