बदायूं से रहस्यमय तरीके से गायब हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का पता नहीं चल पाया है। लापता वीडीओ के माता-पिता लगातार भटक रहे हैं, माँ की हालत विलाप करते-करते दयनीय हो चली है। हालाँकि पुलिस भी निरंतर प्रयास कर रही है, पर अभी तक पुलिस को लापता वीडीओ के बारे में किसी तरह का कोई सुराग तक नहीं लगा है। लापता वीडीओ की बरामदगी के लिए एसटीएफ भी जुटी हुई है।
बताते हैं कि बाराबंकी जिले में थाना रामनगर क्षेत्र के गाँव थालकलां निवासी प्रभाष कुमार वर्मा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी है, इसकी तैनाती बदायूं जिले के विकास क्षेत्र कादरचौक में है। बदायूं के मोहल्ला मीरा सराय में प्रभाष किराये पर रहता था। 20 अगस्त को इस्लामिया इंटर कॉलेज में अंतिम बार देखा गया। प्रभाष बाइक सहित लापता है। प्रभाष के अचानक गुम होने का कारण कोई समझ नहीं पा रहा है, वहीं परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं। माता-पिता बेटे की बरामदगी के लिए लगातार भटक रहे हैं। माँ का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के अचानक गुम होने से माँ की हालत दयनीय हो गई है, वह अपनी बात तक सही से नहीं बता पा रही है।
एएसपी (सिटी) कमल किशोर का कहना है कि गुमशुदा की खोजबीन में पुलिस लगातार जुटी हुई है, फोटो प्रचारित कर दिया गया है, आस-पास के जिलों में भी पुलिस को अवगत करा दिया है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसओजी और सर्विलांस टीम को भी जुटा दिया गया है, वहीं एसटीएफ भी अपने स्तर से गुमशुदा की बरामदगी के प्रयास कर रही है। शीघ्र ही सकारात्मक परिणाम मिल जायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)