तैनाती के लिए तरस रहे आईपीएस अफसरों को शासन ने आज तैनात कर दिया। 25 अफसरों में कई ऐसे तेजतर्रार अफसर भी हैं, जिनकी आम जनता दीवानी रहती है, पर उन्हें भी अच्छी पोस्टिंग नहीं दी गई है।
शासनादेश के अनुसार सुब्रत त्रिपाठी को डीजीपी दफ्तर से डीजी रूल्स व मैनुअल, नासिर कमाल को एडीजी यातायात से एडीजी पुलिस अकादमी मुरादाबाद, वीरेंद्र कुमार को एडीजी नागरिक सुरक्षा से एडीजी रेलवे यूपी, राजकुमार को डीआईजी सीबीसीआईडी से डीआईजी भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, दुर्गा चरण मिश्र को डीजीपी कार्यालय से डीआईजी रेलवे लखनऊ, नवनीत कुमार राना को स्टाफ अफसर डीजी होमगार्ड्स से डीआईजी होमगार्ड्स, अनिल कुमार दास को डीआईजी/एसपी सीबीसीआईडी से डीआईजी सीबीसीआईडी, अरुण कुमार गुप्ता को डीआईजी/एसपी अभिसूचना से डीआईजी अभिसूचना, डा. संजीव गुप्ता को डीआईजी/एसपी एसीओ से डीआईजी कार्मिक लखनऊ, रमित शर्मा को डीआईजी/सेनानायक पीएसी बरेली से डीआईजी रेलवे इलाहाबाद, ओमप्रकाश सागर को एसपी नागरिक सुरक्षा से सेनानायक पीएसी मेरठ, विजय यादव को डीजीपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक ललितपुर, डीके राय को सेनानायक पीएसी लखनऊ से एसपी रेलवे इलाहाबाद, डीपी श्रीवास्तव को डीजीपी कार्यालय से सेनानायक पीएसी गौतमबुद्धनगर, सुरेश चंद्र पाण्डेय को डीजीपी कार्यालय से पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान शाखा लखनऊ, जितेन्द्र प्रताप सिंह को एसपी ललितपुर से पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान शाखा लखनऊ, सुनील चंद्र वाजपेयी को सेनानायक पीएसी अलीगढ़ से एसपी अभिसूचना मेरठ, जितेन्द्र कुमार शाही को डीजीपी दफ्तर से सेनानायक पीएसी लखनऊ, दिनेश चंद्र को सेनानायक पीएसी झांसी से सेनानायक पीएसी इलाहाबाद, मंजिल सैनी को डीजीपी दफ्तर से सेनानायक पीएसी सीतापुर, दीपक कुमार को डीजीपी दफ्तर से सेनानायक पीएसी झांसी, अब्दुल हामिद को डीजीपी दफ्तर से सेनानायक पीएसी अलीगढ़, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को डीजीपी दफ्तर से एसपी अभिसूचना कानपुर, हीरालाल को डीजीपी दफ्तर से सेनानायक पीएसी वाराणसी, अमित पाठक को डीजीपी दफ्तर से एसएसपी एसटीएफ लखनऊ बनाया गया है।