सरकार की छवि खराब कर रहे हैं दलाल और माफिया

दलाल और माफिया सरकार की छवि खराब कर रहे हैं और सपा कार्यकर्ता भी परेशान हैं। उत्तर प्रदेश की यह वास्तविक तस्वीर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भी संज्ञान में पहुँच गई है, तभी उन्होंने मंत्रियों को आज कड़ी चेतावनी दी।

लखनऊ में शनिवार को हुई राज्य कार्यकारिणी की बैठक सपा सुप्रीमो ने कहा कि मंत्रियों के दफ्तर और घर पर दलालों के जमावड़े नहीं होने चाहिए, इससे सरकार की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिल रही है कि जो दलाल-माफिया बसपा सरकार में मलाई चाट रहे थे, वही सपा सरकार में मंत्रियों से सेटिंग कर मौज मारने लगे हैं। दलालों के ही काम हो रहे हैं और पांच वर्ष तक संघर्ष करने वाला पार्टी कार्यकर्ता हाशिए पर हैं, जो ठीक नहीं है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं की तरफ हैं। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे, वह कार्यकर्ताओं के लिए सरकार से टकराने से भी नहीं हिचकेंगे, साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी नसीहत दी कि वह ट्रांसफर-पोस्टिंग के चक्कर में न पड़ें और संगठन की मजबूती पर जोर दें, ताकि लोकसभा चुनाव में पार्टी को बेहतर स्थिति में पहुंचाया जा सके। राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार और अलोकतात्रिक कार्यो के विरूद्व उनका संघर्ष जारी रहेगा। बोले- बसपा की साजिश में भाजपा व कांग्रेस भी शामिल हैं, जिससे सावधान रहें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आश्वत किया कि सरकार चुनाव घोषणा पत्र के सभी वायदे पूरे करेगी और नई योजनाओं के जरिए प्रदेश को खुशहाल बनाएग, साथ ही जनता के विश्वास को टूटने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त कर नेताजी के सपनों को पूरा करेगें।

Leave a Reply