राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। गोरखपुर से सांसद योगी आदित्य नाथ रघुराज प्रताप सिंह “राजा भैया” के पक्ष में खुल कर आ गये हैं। उनका मानना है कि प्रतापगढ़ के बलीपुर कांड में राजा भैया को षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है।
बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में आये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार के ही एक मंत्री और एक कांग्रेसी नेता षड्यंत्र के तहत राजा भैया को फंसा रहे हैं, जबकि साफ़ है कि सीओ पर भीड़ ने हमला किया था। उन्होंने सीबीआई जांच की जगह न्यायिक जांच कराने की बात करते हुए कहा कि सपा एवं कांग्रेस का गठजोड़ है, साथ ही सपा के ही एक मंत्री षड्यंत्र और एक कांग्रेसी नेता षड्यंत्र के पीछे हैं। उन्होंने सीओ की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सीओ की पत्नी की हर नाजायज मांग को मानना भी सरकार की तुष्टिकरण की नियत को प्रदर्शित कर रहा है।