हिंदुस्तान में वेस्टर्न कल्चर के नाम पर न जाने क्या-क्या होता रहता है, लेकिन ब्रिटेन उस कल्चर को लगातार पीछे छोड़ रहा है। ब्रिटेन के एक स्कूल ने नौ साल तक की लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है।
ब्रिटेन के द टेलीग्राफ अखबार ने खबर दी है कि वोस्टरशायर के रिडिच स्थित वाल्कवूड चर्च ऑफ मिडल स्कूल ने सितंबर से लड़कियों को पैंट पहन कर आने का आदेश दिया है। हालांकि अभिभावक स्कूल के इस आदेश का विरोध कर रहे हैं, लेकिन ब्रिटेन के 63 स्कूलों में स्कर्ट प्रतिबंधित है।
उधर स्कर्ट पर लगाए प्रतिबंध को सही ठहराते हुये स्कूल के मुख्य शिक्षक डेविड डाउब फायर का कहना है कुछ लड़कियों के बेहद छोटे स्कर्ट पहनने से परेशानियाँ बढ़ रही थीं, इसलिए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया था। वाल्कवूड स्कूल में 723 छत्र-छात्राएं हैं और सभी की आयु नौ से तेरह वर्ष के बीच है। अभिभावकों का कहना है कि लड़कियां न तो महिलाएं हैं और न ही जवान, इसलिए प्रतिबंध नाजायज है।