आसाराम की सह-आरोपी शिल्पी का अदालत में समर्पण

आसाराम की सह-आरोपी शिल्पी का अदालत में समर्पण
आसाराम की सह-आरोपी शिल्पी
आसाराम की सह-आरोपी शिल्पी

कथित धर्म गुरु आसाराम को लड़कियां सप्लाई करने वाली व नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मुकदमे में आसाराम के साथ आरोपी फरार चल रही शिल्पी ने कोर्ट में समर्पण कर दिया। वह मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा स्थित आसाराम के आश्रम की वार्डेन है। जिला व सत्र न्यायालय ने शिल्पी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस को पूछताछ में कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।

आसाराम के जेल जाने के बाद शिल्पी ने राजस्थान हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी थी। नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के प्रकरण में मुख्य आरोपी आसाराम के साथ शिवा को गिरफ्तार किया जा चुका है, साथ ही दो अन्य आरोपी शरदचंद्र और प्रकाश ने भी 20 सितंबर को न्यायालय में समर्पण कर दिया था।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

बाज नहीं आ रहे आसाराम के कथित समर्थक, रिपोर्ट दर्ज

नित्यानंद और चिन्मयानंद की सूची में आसाराम भी शामिल

कथित धर्म गुरु आसाराम का जेल से निकलना मुश्किल

Leave a Reply