बदायूं के कस्बा वजीरगंज स्थित एक विवाह समारोह में नगर विकास मंत्री आजम खां परिवार सहित शरीक हुए और देर रात तक रुके। उन्होंने वर-बधू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें भी दीं। समारोह में तमाम विधायक, चेयरमैन और बड़े अफसर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है बदायूं जिले के गाँव परौली निवासी स्वर्गीय शहंशाह वली से आजम खां के बड़े ही नजदीकी संबंध थे। शहंशाह वली रामपुर में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, तभी पिछले वर्ष हृदय आघात से उनकी असमय मृत्यु हो गई, लेकिन आजम खां का उनके परिवार से प्रेम कम नहीं हुआ है। उनके बच्चे भी आजम खां को अभिवावक जैसा सम्मान देते हैं। उन्हीं के दूसरे नंबर के बेटे शंहशाह मियां उर्फ तहजीब का शनिवार की रात में वजीरगंज निवासी रिटायर सब-इंस्पेक्टर नन्हे खां की बेटी यास्मीन से निकाह हुआ। इसी समारोह में आजम खां आजम खां, रिजबान खां, रामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष अजहर खां, बेटे अदीब आजम खां उर्फ बिट्टू और शादिक खां के साथ पहुंचे। समारोह में बदायूं के नगर विधायक आबिद रजा, चेयरमैन वजीरगंज उमर कुरैशी, मंडलायुक्त मुरादाबाद शिव शंकर सिंह, नगर आयुक्त मुरादाबाद संजय कुमार सिंह, एसपी आरए बदायूं ओपी आर्य सहित तमाम अधिकारी, चेयरमैन और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह में शामिल हुए सभी मेहमानों का अदीब भाई और शाह अब्बास ने स्वागत किया।