मोदी का मन की बात कार्यक्रम जन-जन के बीच लोकप्रिय हो चुका है: बीएल वर्मा

मोदी का मन की बात कार्यक्रम जन-जन के बीच लोकप्रिय हो चुका है: बीएल वर्मा

बदायूं जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण को विभिन्न स्थानों पर गंभीरता से सुना गया। जनपद भर में बूथ स्तर पर जगह-जगह जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा उझानी नगर एवं जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता धरेली में कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कहा मोदी इस बार मन की बात कार्यक्रम में काफी ऊर्जा से भरा रहा, प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कहा कि इस बार हम एक पेड़ मां के नाम से लगायें, जिसका रिश्ता हमारे साथ जन्म के समय से हो जाता है, उन्होंने सभी से अपील की एक पेड़ अपनी मां को समर्पित करते हुये अवश्य लगायें, साथ ही कहा कि मन की बात के माध्यम से सामाजिक जीवन में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल देश हित में ऐतिहासिक निर्णय लेने वाला है। देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संपूर्ण देशवासियों से एक पौधा मां के नाम पर लगाने का आह्वान किया, जिसके अंतर्गत देश के करोड़ों लोगों ने पौधारोपण भी किया, साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से तीसरे कार्यकाल को ग्रहण किया है, उस से देश नई ऊंचाइयां छुयेगा और विकास के पथ पर अग्रसर होगा, इस अवसर पर ग्रीशपाल सिसोदिया, रानी सिंह पुंडीर, अखिल अग्रवाल, अजय तोमर, राहुल शंखधार, राकेश शाक्य, शिशुपाल शाक्य, जगदीश लोनिया, अशोक तोमर, शंकर गुप्ता, राजीव गोयल, पवन शंखधार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply