जनपद इटावा स्थित सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के गाँव सैफई में आयोजित होने वाला सैफई महोत्सव समाजवादी पार्टी की सरकार में हमेशा चर्चित रहता है। धूमधाम के साथ रंगारंग कार्यक्रमों के बीच इस बार भी महोत्सव का शुभारंभ हो गया है।
सैफई के चंदगीराम स्पोर्ट्स स्टेडियम में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव व तेजप्रताप सिंह की उपस्थिति में महोत्सव का उद्घाटन प्रो.केदार नाथ सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित और फीता काट कर किया। मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव ने सरस्वती वंदना से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया एवं आकाश में कबूतर व गुब्बारे भी उड़ते ही लोकनृत्य और लोकगीतों से वातावरण गूँज उठा। इस अवसर पर पंचायत राज मंत्री बलराम सिंह यादव, संस्कृति राज्य मंत्री अरुणा कुमारी, महोत्सव के कार्यकारी प्रबंधक वेदव्रत गुप्ता सहित मंच पट तमाम महत्वपुर्ण व्यक्ति मौजूद रहे।